पहली बार बीजेपी स्थापना दिवस में नही बुलाये गये आडवाणी
जन्हा एक ओर भारतीय जनता पार्टी अपना 35वा स्थापना दिवस धूमधाम से मना रही है | वंही दूसरी ओर पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे लाल कृष्ण आडवाणी को विधिवत पार्टी कार्यलय में हुए समारोह की सूचना देना तक पार्टी ने उचित नही समझा | आडवाणी के करीबियों का कहना है की ना तो उन्हें कोई सर्कुलर मिला, ना निमन्त्रण पत्र ना ही कोई संदेश | बताया जा रहा है, इसीलिए सोमवार को उसे समारोह में आडवाणी ने हिस्सा नही लिया
पहले पार्टी ने वरिष्ठ नेताओ को मार्गदर्शक मंडल में रखा और उसके बाद मूकदर्शक बना कर रखा दिया | पुराने भाजपाई इस बात से भी नाराज़ हुए है |





















