191 उम्मीदवारों की सूची सपा ने की जारी, मुलायम रूपी लिस्ट से 12 नाम कटे
समाजवादी पार्टी ने यूपी चुनावों के लिए आज अपने 191 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. सूची में शिवपाल यादव और आजम खां के नाम शामिल हैं. हालांकि अहम यह है कि मुलायम सिंह यादव द्वारा अखिलेश को दी गई सूची में से 12 के नाम काट दिए गए हैं.दिग्गज नेता और अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव को जसवंत नगर सीट से टिकट दिया गया है.इस लिस्ट में 39 एससी और 50 मुस्लिम कैंडिडेट शामिल हैं. हालांकि बाद में पार्टी ने एक संशोधन लिस्ट जारी कर नगीना और एत्मादपुर के प्रत्याशी बदल दिए तथा बरेली सदर और बरेली कैंट के…