सीएम ने 85 करोड़ रूपये के विभिन्न परियोजनाओं का किया शिलान्यास
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शहीद सैनिक नरपाल सिंह इण्टर काॅलेज थानो में सिंचाई एवं लोक निर्माण विभाग की लगभग 85 करोड़ 97 लाख रूपये विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें से 60 करोड़ 65 लाख रूपये की सिंचाई परियोजनाएं एवं 25 करोड़ 12 लाख करोड़ रूपये के लोक निर्माण विभाग के कार्य सम्मिलित हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से पेयजल की अनेक समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। आज सभी विभागों की माॅनेटरिंग करने…
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सुभाष रोड स्थित वेडिंग प्वाइन्ट में महानगर भाजपा की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन के अवसर पर आयोजित आजीवन सहयोग निधि संग्रह महा अभियान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। आज ही ईसा मसीह, महामना पं.मदनमोहन मालवीय व पेशावर कांड के नायक वीर चन्द्र सिंह ‘गढ़वाली‘ का भी जन्म दिन है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने विपरीत राजनैतिक परिस्थियों के बावजूद उत्तराखण्ड राज्य बनाया। अटल जी सुशासन…
दिल तो, बच्चा है जी…….
देहरादून | पर्ल्स चैरिटेबल सोसाईटी द्वारा विगत कई वर्षो की भांति आज दिनांक 25 दिसम्बर को भी एक कार्यक्रम, ‘दिल तो, बच्चा है जी’ आयोजित किया गया। जिसमें, विभिन्न आयु वर्ग के करीब 2000 बच्चों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया। जो कि हरित यमुना मिशन फाउंडेशन और ब्लड फ्रेंड द्वारा प्रायोजित किया गया। आसरा फाउंडेशन, अपने सपने, अपना घर, नियो विजन फाउंडेशन , प्रतिष्ठा फॉउंडेशन, नन्हीं दुनिया, संकल्प फॉउंडेशन सहित अन्य भी बच्चों संग बच्चे बन नाचते गाते, खेलते कूदते और उन्हें हर प्रकार की ख़ुशी देने में लगे रहे। सेंटा क्लॉज की पोशाक पहन छोटे बड़े…
वित्तीय वर्ष के अन्त तक प्राप्त करे निर्धारित लक्ष्य : पंत
देहरादून। सचिवालय में स्थित सभा कक्ष में वित्त मंत्री प्रकाश पंत की अध्यक्षता में संसाधन वृद्धि विषयक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में खनन विभाग, आबकारी, वाणिज्य कर, स्टाम्प एवं निबंधक, वन्य एवं पर्यावरण, सिंचाई एवं लघु सिंचाई तथा ऊर्जा विभाग से संसाधन वृद्धि के सम्बन्ध में समीक्षा की गई है। वित्त मंत्री पंत द्वारा निर्देश दिए गये कि विभागों के लिए निर्धारित किये गये लक्ष्यों को वित्तीय वर्ष के अन्त तक प्राप्त करना सुनिश्चित करें। मंत्री जी द्वारा सभी विभागों में कर अपवचन में रोकने के लिए इन्फोरसमेंट को प्रभावी बनाने पर बल दिया गया। आबकारी विभाग को राजस्व…
अपने सपने को किसी भी उम्र मेेें कर सकते हैं पूरेः शिल्पा अग्रवाल
देहरादून। आज सरोवर पाॅर्टिको होटल में अदा मिसेज इंडिया एवं मिसेज इंडिया क्लासिक का फिनाले आयोजित होगा। इसके लिए सभी प्रतिभागियों की तैयारी पूरी हो गई है। आज सभी प्रतिभागी मीडिया से रूबरू हुई। फिनाले को जज करने देहरादून पहुंची मिसेज यूनिवर्स 2017 शिल्पा अग्रवाल ने आज मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि अपना लक्ष्य पाने के लिए कोई उम्र नहीं होती। इसी तरह से मिसेज इंडिया का खिताब पाने की भी कोई उम्र नहीं है। शिल्पा ने कहा कि देहरादून में अदा फाउंडेशन की ओर से आयोजित मिसेज इंडिया के प्रतिभागियों ने यह बात साबित भी कर दी…
सीएम ने उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणी बडोनी को किया याद
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्व. इन्द्रमणी बड़ोनी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने स्व बड़ोनी का भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में उनकी अग्रणी भूमिका रही है। उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन को निर्णायक स्थिति तक पहुंचाने में स्व. बड़ोनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उत्तराखण्ड के गांधी के नाम से विख्यात स्व. बड़ोनी ने उत्तराखण्ड की स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये अलग राज्य निर्माण का बीड़ा उठाया था। उन्होने कहा कि स्व. बड़ोनी के सपनों के अनुरूप राज्य का चहुमुखी विकास तथा राज्य आन्दोलन में सक्रिय भागीदारी निभाने…
सीएम ने विवाह सम्मेलन में 50 जोड़ो को दिया आशीर्वाद, जानिए खबर
बाजपुर /देहरादून | बाजपुर में आयोजित सर्वधर्म विवाह सम्मेलन में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सम्मिलित हुए। नवविवाहित पचास दम्पत्तियों को शुभकामनायें देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विवाह असीम स्नेह, प्रेम एवं अटूट विश्वास से युक्त अत्यन्त महत्वपूर्ण संस्कार है। तथा जीवन का हिस्सा है। उन्होंने विवाहित दम्पत्तियों से जीवन के हर मोड़ पर एक-दूसरे के प्रति आपसी स्नेह, प्रेम एवं अटूट विश्वास, आत्म समर्पण की भावना के साथ गृहस्थ जीवन व्यतीत करने की अपेक्षा की। उन्होंने इस पुनीत कार्य के आयोजन के लिए हरेन्द्र सिंह ढिल्लन ‘‘लाडी‘‘ परिवार को बधाई दी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सरकार किसानों के…
दून वर्ल्ड स्कूल ने ” अनेकता मे एकता’ जैसे विषयों पर मनाया क्रिसमस
देहरादून। प्रभु ईशा मसीह का जन्मदिन क्रिसमस रायपुर रोड सरस्वती विहार स्थित दून वर्ल्ड स्कूल मे पारम्परिक हर्षौल्लास से मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा विभाग अपर सचिव कैप्टेन आलोक शेखर तिवारी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। आर.सी लोहानी विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने प्रभु इशु के जन्म की सजीव झलक एक नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत की। इस अवसर पर नृत्य व कैरोल भी प्रस्तुत किये गएद्य सेंटा क्लॉज ने नन्हे बच्चो के बीच उपहार वितरित किये। इस अवसर पर विद्यालय मे कला व शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बेस्ट आउट…
गरीबी की संघर्ष से इंटरनेशनल स्टार तक
देहरादून | आईसीसी की महिला टी-20 और वनडे टीम में जगह बनाने वाली अल्मोड़ा की एकता बिष्ट इकलौती भारतीय बन गईं। गांव से गलियों तक का सफर खेल के रूप में पूरा कर इंटरनेशनल क्रिकेटर बनीं एकता के पिता चाय की दुकान चलाते हैं। इस मौके पर एकता के भाई विनीत सिंह बिष्ट ने एक अखबार के साथ अपनी बहन की पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर की। मूलतः उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहने वाली एकता सिंह बिष्ट उनके पिता कुंदन सिंह बिष्ट 1988 में आर्मी से हवलदार पद से रिटायर हुए थे रिटायर्मेंट के बाद घर खर्च चलाने के…
30 दिसंबर को होगा “उत्तराचंल प्रेस क्लब” का मतदान
देहरादून। उत्तराचंल प्रेस क्लब वर्ष-2018 कार्यकारिणी चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है। 30 दिसंबर को पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान के लिए 284 सामान्य सदस्यों को ही मताधिकार प्राप्त है। मतदाताओं को अपने साथ पे्रस क्लब द्वारा जारी परिचय पत्र या आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसंेस या निर्वाचन आयोग का वोटर कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि जो सामान्य सदस्य अभी तक क्लब कार्यालय से अपने परिचय पत्र नहीं ले गए है, वे क्लब कार्यालय से अपने परिचय पत्र प्राप्त कर लें। चुनाव अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र भसीन ने एक प्रेसवार्ता…