ट्विटर का लोगो चिड़िया की जगह एक्स, ट्विटर का नाम बदलने का भी संकेत, जानिए खबर
देहरादून | ट्विटर के मालिक एलन मस्क इसकी आइकॉनिक पहचान ब्लू बर्ड यानी ट्विटर के लोगों को ही बदल रहे हैं | कल एलन मस्क ने इसको लेकर ट्वीट किया और ट्विटर का लोगो बदलकर X करने का ऐलान किया है | हालांकि एलन मस्क ने कल ही अपने ट्वीट्स के जरिए इस बात का भी ऐलान किया कि ट्विटर के लोगो को बदलने के साथ ही इसके यूआरएल नाम परिवर्तन में भी कुछ बदलाव किया जाएगा | ट्विटर की वेबसाइट तक पहुंचने के लिए एलम मस्क ने नए लिंक की घोषणा की थी जो काम कर रहा है…
देहरादून : हंगामेदार रहा यूकेडी के अधिवेशन का पहला दिन
देहरादून। यूकेडी के अधिवेशन का पहला दिन हंगामेदार रहा। अधिवेशन के पहले दिन उत्तराखंड क्रांति दल के कोषाध्यक्ष टीएस कार्की ने 2 साल के आय-व्यय का ब्यौर सदन में रखा। इसके अलावा उन्होंने भविष्य में होने वाले खर्चों की रूपरेखा भी सामने रखी। जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय प्रवक्ता अनुपम खत्री ने पार्टी के 2 साल की गतिविधियां और कार्यक्रम सदन के समक्ष रखा। अधिवेशन में शामिल विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारियों ने कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा भविष्य के विभिन्न आयोजनों पर चर्चा की। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया…
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, जानिए खबर
हल्द्वानी। बाइक पर सवार होकर काम पर घर से निकले युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी सूचना उसके परिजनों को दी। जानकारी के अनुसार नूरी मस्जिद इंदिरा नगर निवासी 20 वर्षीय मोइन अहमद पुत्र रईस अहमद अपनी बाइक पर सवार होकर सोमवार की प्रात काम पर जाने के लिए अपने घर से निकला था वह गांधी स्कूल से होता हुआ कालाढूंगी रोड स्थित अपनी दुकान पर जा ही रहा था कि एफटीआई के समीप किसी अज्ञात वाहन…
10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में असफल छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण होने का एक मौका, जानिए खबर
देहरादून। राज्य सरकार ने 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को परीक्षाफल सुधार कार्यक्रम के तहत उत्तीर्ण होने का एक मौका दिया है। यह योजना प्रदेश में पहली बार शुरू की गई है, जिसमें वर्ष 2022-23 में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राएं अपने परीक्षाफल को सुधार सकेंगे। परीक्षा का आयोजन प्रदेश के सभी विकासखंडों के 96 परीक्षा केन्द्रों पर किया जा रहा है, जिसमें हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के 23706 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।।सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में…
सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को कंडाली से बनी स्टॉल व स्थानीय उत्पाद भेंट किये
देहरादूून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर उत्तराखण्ड में सड़क कनेक्टीवीटी से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को कंडाली (बिच्छु घास) से बनी स्टॉल के साथ ही राज्य के अन्य स्थानीय उत्पाद भी भेंट किये। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से सी.आईआर.एफ के प्रस्तावों पर वित्तीय एवं प्रशासकीय अनुमोदन के लिए अनुरोध किया। केन्द्रीय संड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि सी.आईआर.एफ में राज्य को 250 करोड़ रूपये की परियोजना की स्वीकृति प्रदान की जायेगी। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड के…
वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, जानिए खबर
देहरादून | मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा मसूरी रोड स्थित पुरुकुल हेरिटेज ग्रीन मे हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम जस्टिस राजेश टंडन के निवास पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जस्टिस राजेश टंडन एवं मुख्य रूप से पदम श्री डॉ वीके एस संजय, संगठन के चेयरमैन सचिन जैन राजकुमार पुरोहित सुनील अग्रवाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश टंडन ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण के संरक्षण के लिए गंभीरता के साथ कार्य करने की जरूरत है हम सभी को पौधारोपण करने के साथ-साथ उसकी देखभाल भी करनी चाहिए मैं भी…
एक साधक की पहचान ‘सद्गुणों’ का ‘मिश्रण’ : भारती
देहरादून। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान देहरादून की ओर से रविवार को दिव्य सत्संग-प्रवचनों एवं मधुर भजन-संर्कीतन के कार्यक्रम का विशाल पैमाने पर आयोजन किया गया। संस्थान के संस्थापक एवं संचालक ‘सद्गुरू आशुतोष महाराज ’ की असीम कृपा से ‘साध्वी विदुषी ऋतम्भरा भारती’ ने बताया कि पूर्ण सद्गुरू से ‘ब्रह्मज्ञान’ की प्राप्ति के बाद शिष्य का अपने गुरू के साथ प्रार्थना के माध्यम से प्रगाढ़ सम्बन्ध जब बन जाता है तो शिष्य को सदैव अपनी प्रार्थना उन तक पहुंच जाने का स्पष्ट आभास होने लगता है और सद्गुरू उसकी पुकार को सुनकर अपनी अनुकम्पाओं से उसे नवाज़ते रहते हैं। यदि शिष्य…
उत्तराखंड : मुख्य सचिव डा. एसएस संधू को मिला सेवा विस्तार
देहरादून। उत्तराखंड शासन से आज की सबसे बड़ी खबर प्रदेश के मुख्य सचिव के सेवा विस्तार से जुड़ी है। राज्य के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू को केंद्र से आगामी 6 महीने के लिए सेवा विस्तार मिल गया है। सेवा विस्तार मिलने से प्रदेश की तमाम योजनाओं पर भी इसका सीधा असर दिखाई देगा। गौर हो कि मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू को अगले 6 महीने के लिए सेवा विस्तार मिल गया है। बता दें कि मुख्य सचिव इसी महीने 31 जुलाई को रिटायर्ड हो रहे थे और पिछले लंबे समय से इस बात को लेकर चर्चा तेज थी कि…
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री के इस फैसले से छात्र छात्राओं में खुशी की लहर, जानिए खबर
देहरादून। उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने से वंचित रहे छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार ने एक और मौका दिया है। प्रवेश से वंचित छात्र-छात्राएं अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी राजकीय विश्वविद्यालय परिसर, सम्बद्ध महाविद्यालय एवं संस्थान तथा राजकीय महाविद्यालयों में सीधे ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे। संबंधित विश्वविद्यालय, महाविद्यालय तथा संस्थान की जिम्मेदारी होगी कि ऑफलाइन आवेदन करने वाले छात्रों का पंजीकरण ई-गवर्नेंस समर्थ पोर्टल पर करायें। सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में उनके शासकीय आवास पर आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। डा. रावत ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से सूचना…
सीएम धामी ने हरिद्वार के लिए की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में जलभराव की स्थिति की समीक्षा के बाद अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जनपद हरिद्वार में जिन-जिन क्षेत्रों में भी विगत दिनों में भारी वर्षा से जलभराव हुआ है या बाढ़ आयी है, को आपदा क्षेत्र घोषित किया जायेगा। आपदाग्रस्त क्षेत्रों में आगामी तीन माह तक विद्युत, जल, अन्य सरकारी देय एवं ऋणों की वसूली को स्थगित रखा जायेगा। आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सघनता से तीव्रता से व्यापक सर्वेक्षण कराकर मानकानुसार तत्काल राहत राशि का वितरण सुनिश्चित कराया जायेगा। भविष्य में इस प्रकार की आपदा की पुनरावृत्ति रोकने एवं…






























