परीक्षा के परिणाम शीघ्र जारी करें आयोगः यूकेडी
देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ पदाधिकारी आज अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में जाकर आयोग के अध्यक्ष जेएस मार्तोलिया से मिले और उन्होंने मांग की कि लंबे समय से कई परीक्षाओं के परिणाम अभी तक घोषित नहीं किए गए हैं। यूकेडी ने इस संबंध में एक ज्ञापन भी आयोग के अध्यक्ष को सौंपा। यूकेडी मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने मांग की है कि तत्काल पुलिस आरक्षी दूरसंचार के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएं। यूकेडी के जिलाध्यक्ष संजय डोभाल ने आयोग के अध्यक्ष को याद दिलाया कि एलटी कनिष्ठ सहायक के परिणाम एक सप्ताह के अंदर घोषित करने की आश्वासन…
नए पुलों की भार क्षमता को कम से कम 24 टन तक हो प्रस्तावित : एयर मार्शल रवि गोपाल कृष्णा कपूर
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में एयर मार्शल, रवि गोपाल कृष्णा कपूर, एयर ऑफिसर कमांडिंग -इन-चीफ, मध्य वायु कमान ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से एयर मार्शल रवि गोपाल कृष्णा कपूर ने चर्चा के दौरान कहा कि नए पुलों की भार क्षमता को कम से कम 24 टन तक प्रस्तावित किया जाना जरूरी है। इससे भारतीय वायुसेना तथा थल सेना के भारी वाहनों के आवाजाही आसानी से हो सकेगी। उन्होंने अनुरोध किया कि राज्य में नए पुलों के निर्माण एवं अपग्रेडेशन में भार क्षमता 24 टन तक रखी जाए। बैठक के…
उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के पदाधिकारी डीजी सूचना से मिले
देहरादून। महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी से उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी एवं देहरादून जनपद की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष ध्यानी और प्रदेश महामंत्री हरीश जोशी के नेतृत्व में मुलाकात की। उन्होंनेपत्रकारों के हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रदेश संगठन मंत्री तिलक राज, प्रचार मंत्री शूरवीर भंडारी, देहरादून के जिलाध्यक्ष अनिल चंदोला और जिला महामंत्री योगेश रतूड़ी आदि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
पत्थर की चपेट मे आने से युवती की मौत
रूद्रप्रयाग। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर छौड़ी के समीप पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक 20 वर्षीय युवती की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया, जिसे रेस्क्यू दल ने इलाज के लिए सोनप्रयाग में भर्ती किया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण राजमार्ग सहित पैदल मार्ग पर पहाड़ियां अति संवेदनशील हो गई हैं। बीते बुधवार को देर शाम गुजरात के सूरत शहर निवासी 20 वर्षीय शाली अक्षिता व 24 वर्षीय शिवास…
अग्निवीर योजना को लोकसभा चुनाव में मुद्दा बनाएगी कांग्रेस
देहरादून/नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को कांग्रेस आलाकमान के साथ उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता मे हुई बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे। बैठक में फैसला हुआ कि कांग्रेस पार्टी अग्निवीर योजना को लेकर उत्तराखंड में पदयात्रा निकालेगी। पदयात्रा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष…
कोटद्वार में भारी बरसात में मालन नदी पर बना पुल टूटा
कोटद्वार | देहरादून उत्तर भारत में हुई भारी बारिश के बाद कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है | दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से करीब तीन मीटर ऊपर बह रही है वही पंजाब और हिमाचल के साथ साथ उत्तराखंड में बरसात का कहर जारी है | उत्तराखंड के कोटद्वार में भारी बरसात में मालन नदी पर बना पुल टूट गया। पुल टूटने से कोटद्वार का भाबर से सपंर्क टूट गया। भाबर व कोटद्वार के बीच सैकड़ों लोगों का आवागमन रहता है।
नए भारत के मजदूरों की आर्थिक स्थिति!
जरा हटके | देश में 2016 के बाद प्राइवेट क्षेत्र सहित असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की असली स्थिति पर नजर रखने वाले कई एक्सपर्ट की मानें तो नोटबंदी के बाद से ही इम करोड़ों लोगों की जिंदगी में तरक्की की राह बहुत कठिन हो गई थी, उसके बाद जीएसटी जैसे कठिन कदम से भी तमाम लोगों की तरक्की पर लगाम लगी या कहें लगाई गई, अब आया 2020 का कोरोना महामारी काल जिसमें आप सब जानते हैं क्या आम क्या खास सबकी बत्ती गुल कर दी, लेकिन इसको लेकर भी एक्सपर्ट्स ने चिंता जताते हुए कहा कि हमें उम्मीद…
हरेला पर्व पर सार्वजनिक अवकाश 17 जुलाई को
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए प्रदेश में हरेला पर्व के सार्वजनिक अवकाश 16 जुलाई के स्थान पर 17 जुलाई को घोषित किये जाने के निर्देश दिये थे। प्रदेश में हरेला का पर्व भी 17 जुलाई को मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार सुमन द्वारा इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया है। जारी शासनादेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश में हरेला पर्व हेतु 16 जुलाई, 2023 (रविवार) को अवकाश घोषित किया गया था। विभिन्न माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि हरेला…
उत्तराखंड : राज्यपाल ने विधानसभा के नवनिर्मित पुस्तकालय एवं नवीन वेबसाइट का लोकार्पण किया
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने बुधवार को विधानसभा में उत्तराखण्ड विधानसभा के नवनिर्मित पुस्तकालय एवं नवीन वेबसाइट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहे। नवनिर्मित पुस्तकालय में लगभग 20 हजार से ऊपर पुस्तकों का समावेश किया गया है। इस विशिष्ट पुस्तकालय में संविधान एवं कानून, लोक प्रशासन और सामान्य ज्ञान सहित विभिन्न विषयों से संबंधित महत्वपूर्ण पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। इसके साथ-साथ देश-विदेश के प्रमुख लेखकों की पुस्तकों का भी समावेश किया गया है जो ई-लाइब्रेरी के रूप में डिजिटल और प्रिंट दोनों रूपों में…
बंदरो के आतंक से निजात दिलाने की मांग, जानिए खबर
देहरादून | राजधानी देहरादून के रायपुर स्थित गांव सुंदरवाला और आसपास के क्षेत्रों में बंदरो के आतंक से निजात दिलाने की मांग करते हुए संकल्प शिक्षण एवं कल्याण समिति की महासचिव अनिता नेगी ने जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि यहां महिलाएं इतनी आतंकित हैं कि इनके लिए घरों के बाहर कपड़े सुखाना मुश्किल हो गया है। घर के अंदर रोटी, सब्जी, फल, खाने के सामान, कपड़े आदि बंदर झपट कर ले जा रहे हैं। घरों में रखे गए गमलों की तोड़फोड़ कर पौधों को नष्ट कर रहे हैं। घरों के ऊपर रखी पानी की टंकियों के…






























