उत्तराखंड के नेशनल फुटबाल कोच विरेन्द्र सिंह रावत को मिला भारत विभूषण अवार्ड
देहरादून | 24 वर्षो से उत्तराखंड के गरीब ओर होनहार फुटबाल खिलाड़ियों का भविष्य बना रहे पूर्व नेशनल फुटबाल खिलाडी, नेशनल कोच, क्लास वन रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत को मिला भारत सरकार की नेशनल बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के द्वारा भारत विभूषण अवार्ड 2022, बेच, मोमेंटो ओर सर्टिफिकेट से सम्मानित किया | विरेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के राज्य खेल फुटबाल के विकास के लिए अपना जीवन समर्पित किया है हजारों खिलाड़ियों, कोच ओर रेफरी को अपनी कोचिंग ओर अनुभव से नेशनल, इंटरनेशनल, सरकारी ओर गैर सरकारी विभाग मे भविष्य बनाया है | रावत को अभी तक 56 नेशनल, इंटरनेशनल…
देहरादून : विक्रम संचालक फुटकर सवारी नहीं बैठा सकेंगे , जानिए खबर
देहरादून | दून में 18 रूटों पर मंगलवार से विक्रम संचालक फुटकर सवारी नहीं बैठा सकेंगे विक्रम संचालकों को यूरो 6 या सीएनजी चलित वाहनों की खरीद प्रक्रिया के कागज जमा करने के लिए 10 अप्रैल तक का समय दिया था कहा गया था कि 11 अप्रैल से विक्रम संचालक को ठेका परमिट की शर्ते पर ही विक्रम चलाना होगा जिन्हें फुटकर सवारी बैठानी है गैस सीएनजी या यूरो 6 महान को खरीद प्रक्रिया पूरी कर कागज 10 अप्रैल तक जमा करा दें ऐसे विक्रम संचालक इन कोई प्रक्रिया पूरी कि वह विक्रम चला सकेंगे लेकिन फुटकर सवारी नहीं बैठा…
राज्यपाल ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर शासन के उच्चाधिकारियों की बैठक ली
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने सोमवार को राजभवन में उत्तराखण्ड चारधाम यात्रा की तैयारियों के संबंध में शासन के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में चारधाम यात्रा से जुड़े जिलों के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, संबंधित अन्य अधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से मौजूद रहे। राज्यपाल ने कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखण्ड की सामाजिक एवं सांस्कृतिक व्यवस्था की पहचान है। यात्रा को सहज, सुगम और व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए विभागों सहित सभी हितधारकों का आपसी समन्वय जरूरी है। राज्यपाल ने कहा कि यह 09 से 05 की ड्यूटी नहीं है बल्कि…
प्रदेश की महिलायें अपनी क्षमता एवं दक्षता से बढ़ा रही राज्य का गौरव और सम्मानः मुख्यमंत्री धामी
ऋषिकेश। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश की मातृशक्ति अपनी क्षमता एवं दक्षता से राज्य का सम्मान तथा गौरव बढ़ा रही है। प्रदेश की समृद्ध एवं गौरवशाली परम्परा को आगे बढाने का दायित्व भी हमारी नारी शक्ति बखूबी निभा रही है। हमारी संस्कृति अर्द्धनारिश्वर की उपासना के साथ देवियों की पूजा की परम्परा रही है। सोमवार को परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा उत्तराखण्ड की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री ने महिला शक्ति को महाशक्ति बताते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में तो स्त्री ही सृष्टि की समग्र अधिष्ठात्री है, क्योंकि…
सचिवालय बुल्स को रोमांचक मैच के सुपर ओवर में मिली जीत
विकी को मैन ऑफ द मैच और राकेश जोशी को फाइटर ऑफ द मैच का मिला अवार्ड देहरादून (खेल कोना ) | अंतर सचिवालय T20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें संस्करण मे आज पहला मैच सचिवालय सुपर किंग्स बनाम सचिवालय बुल्स के बीच खेला गया। सचिवालय सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। रविंद्र सिंह ने 24, जितेंद्र ने 19 और राकेश जोशी ने 11 रन बनाए। विक्की और हुकुम ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय बुल्स की टीम…
अपराध : पत्नी की गला घोटकर हत्या कर पति फरार
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में गृह कलेश के चलते पति द्वारा पत्नी की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतक पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। आरोपी पति की तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार जंनपद के श्यामपुर थाना क्षेत्र में आपसी कलह के चलते पति ने पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी। जिसके बाद शव को कमरे में ही छोड़कर आरोपी पति फरार हो गया। इसके बाद जब मकान मालकिन किसी काम से कमरे में पहुंची तो पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने…
दीवार से लटका मिला महिला का शव, हत्या की आशंका
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के कलावती कालोनी स्थित सौभाग्यवती बैंक्वेट हाल की दीवार से महिला का शव लटका मिला है। पुलिस मौत को हत्या को जोड़कर जांच में जुट गई है। फिल्हाल शव को पीएम के लिए भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह एक महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला की नाक से खून बह रहा था। बरातघर के सीसीटीवी कैमरों में भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। वहीं पड़ोस में निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों से पूछताछ में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग सका है। पुलिस ने शव…
तेज रफ्तार बाइक बिजली के पोल से टकराई, दो लोगों की मौत
रुड़की। झबरेड़ा-इकबालपुर मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसे से गांव में मातम छाया हुआ है। मरने वाले दोनों युवक कोटवाल आलमपुर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है। झबरेड़ा थाना क्षेत्र के कोटवाल आलमपुर निवासी सुभाष (23) और उसका दोस्त जॉनी (30) इकबालपुर जा रहा था। बताया गया है कि बाइक जॉनी चला रहा था। जैसे ही ये लोग झबरेड़ा थाना क्षेत्र के ही साबतवाली गांव के पास पहुंचे तो इनकी बाइक अनियंत्रित होकर…
दुखद : फंदे से लटकर की आत्महत्या
रुद्रपुर। सिंह कालोनी निवासी मेडिकल स्टोर स्वामी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में पोस्टमार्टम को भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार सिंह कालोनी निवासी 34 वर्षीय जयंत फुटेला पुत्र गुलशन फुटेला की इंदिरा कालोनी मोड़ पर फुटेला मेडिकल स्टोर नाम से मेडिकल स्टोर है। रविवार सुबह उसकी मां और पिता कहीं रिश्तेदारी में गए हुए थे। जबकि पत्नी कुछ दिनों से अपने मायके गदरपुर में है। सुबह वह अपनी पुत्री को भाई के घर मलिक कालोनी में छोड़ आया था।…
तांशी आर्ट्स ने महिला उद्यमियों को दिया मंच
देहरादून। तांशी आर्ट्स द्वारा महिला उद्यमियों को उनके उत्पादों को क्रय करने के लिए एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इंवोग नाम से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया वहीं समापन अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार इंद्राणी पांधी, रचना पांधी, खादी बोर्ड अधिकारी अलका पांडे, स्प्रिचुअल कोच एवं समाजसेवी साधना जयराज मौजूद रहे। इस मौके पर गणेश जोशी ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से महिलाओं को काम करने की प्रेरणा मिलती है। जानकारी देते हुए तांशी आर्ट्स की डायरेक्टर स्मृति लाल ने बताया कि साल…