नवेंदु रतूडी बने ऑनलाइन फोटोग्राफी के विजेता
“दूनाइटेड” सोशल मीडिया फेसबुक पर एक सामाजिक फोरम है फेसबुक पर “दूनाइटेड” रूपी इस समाजिक फोरम में 15000 सदस्य हैं विदित हो की “दूनाइटेड” द्वारा फेसबुक पर हाल ही में एक ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें 482 प्रविष्टियों प्राप्त हुई। फोटोग्राफी प्रेमियों और उत्तराखंड के प्रति उत्साही प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। फोटोग्राफी का बिषय “मेरो उत्तराखंड” के साथ साथ चित्र थीम: शोकेस महिलाओं, फैशन, जीवन, शक्ति, देखभाल: अतुल्य उत्तराखंड थीम की भावना। प्रकृति के आसपास, परिदृश्य, विरासत में सौंदर्य। उत्तराखंड के कपड़े, खाद्य, बाजार, भोजन, कला, समारोह की संस्कृति पर आधारित था। प्रतियोगिता 18 दिसम्बर 2016…
उधर कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी और इधर दफ्तर में तोड़फोड़
उत्तराखंड में कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 70 विधानसभा सीटों में से 63 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. 7 सीटों पर कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक में आम सहमति न बनने के कारण घोषणा नहीं की जा सकी. खाली सीटों पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से बातचीत कर फैसला लिया जाएगा. लिस्ट में सबसे खास बात यह है कि मौजूदा मुख्यमंत्री हरीश रावत दो जगह से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. हरीश रावत इस बार हरिद्वार ग्रामीण और किछा से चुनाव लड़ेंगे.वहीं दूसरी तरफ टिकट बंटवारे से…
सेना प्रमुख का एक बार फिर सोशल मीडिया पर ना …..
सेना प्रमुख जरनल बिपिन रावत ने जवानों को एक बार फिर सख्त हिदायत दी है। कि सोशल मीडिया में शिकायतें करनें वालें जवानों को सजा भी मिल सकती है। उन्होंने कहा कि जवानों के ऐसे क्रत्यों से देश की सीमाओं पर जूझ रहे जवानों का मनोबल कमजोर पडता है। सेना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान लगातार छदम युद्व छेडे हुए है। इसके बावजूद हम चाहते हैं कि नियत्रण रेखा पर शांति बनी रहे। लेकिन यदि पडोसी देश की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की एक भी घटना होती है। तो…
सतपाल महाराज को कड़ी टक्कर दे सकते है रावत !
खबरों की माने तो चौबट्टा खाल से भाजपा उम्मीदवार सतपाल महाराज को भाजपा के विधायक तीरथ सिंह रावत कड़ी टक्कर दे सकते है कांग्रेस में नीति-नियंताओं के बीच इस तरह की चर्चा जोरों पर है। पार्टी के रणनीतिकार उत्तराखंड में भी पंजाब के उस फार्मूले को आजमा सकते हैं, जिसके तहत कैप्टन अमरिंदर सिंह को दो सीटों पर उतारा गया है। खबरों की मुताबिक यह भी हो सकता है कि भाजपा स्टाइल में कांग्रेस चौबट्टाखाल से भाजपा विधायक तीरथ सिंह रावत को हाथ के साथ मैदान में उतार दे। आज शुक्रवार को बैठक के बाद कांग्रेस सभी 70 सीटों के…
उन्हें पता भी नहीं होगा कि वे भाजपा में शामिल हो गए हैं : एनडी तिवारी के भतीजे
उत्तराखंड में कांग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी बुधवार को अपने बेटे रोहित शेखर के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। एनडी और उनके बेटे रोहित शेखर ने नई दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। हालांकि, तिवारी के भतीजे का कहना है कि उन्हें गुमराह किया गया है। उन्हें पता भी नहीं होगा कि वे भाजपा में शामिल हो गए हैं। एनडी तिवारी के भतीजे मनीष तिवारी ने एएनआई से कहा, ‘उनकी (एनडी तिवारी) उम्र का तकाजा है। आप रिपोर्ट्स देख सकते…
नेतागण “सोशल” से सोशल मीडिया तक
आदर्श चुनाव आचार संहिता में राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड के कार्यालय में मीडिया प्रमाणन के लिये गठित एडिशनल सी.ई.ओ. कमेटी द्वारा यह पाया गया है कि विभिन्न राजनैतिक दलों के सदस्यों द्वारा सोशल मीडिया पर बिना किसी प्रमाणीकरण के प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसमें भारतीय जनता पार्टी से अजय भट्ट,सतपाल महाराज, दिनेश सिंह पंवार, अजय भण्डारी, उमेश अग्रवाल, भूपेश उपाध्याय,प्रदीप बत्रा एवं गणेश जोशी आदि शामिल हैं। इसी प्रकार इंडियन नेशनल कांग्रेस से हरीश रावत, डाॅ. इंदिरा हृद्येश, किशोर उपाध्याय,…
हरित वोट बैंक बनाने का मैड ने लिया संकल्प
देहरादून के शिक्षित छात्रों के संगठन मेकिंग ए डिफरेंस बाय बीइंग द डिफरेंस (मैड) ने पर्यावरण संरक्षण को आगामी विधानसभा चुनावों मे मुख्य मुद्दा बनाने हेतु देहरादून शहर का एक हरित वोट बैंक बनाने का एलान किया। मैड सदस्यों ने इस बात पर ज़ोर दिया कि उत्तराखंड एक हिमालय कि तलहटि से लेकर शिखर के पहाड़ों तक फैला हुआ राज्य है और उसकी राजधानी देहरादून 1989 में ही पर्यावरण कि दॄष्टि से सम्वेदंशील घोषित कर दि गयी थी लेकिन तब भी दून घाटी ने संतुलित विकास नही देखा एवम् विकास के नाम पर केवल अंधा-धुंद निर्माण एवम् अवैध कब्ज़ो कि…
गणतंत्र दिवस पर ” झांकियो” की नो एंट्री
संयुक्त सचिव सूचना एस.एस.टोलिया ने बताया है कि गणतंत्र दिवस समारोह-2017 के आयोजन के संबंध में आंशिक संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण यह निर्णय लिया गया है कि गणतंत्र दिवस समारोह-2017 के अवसर पर परेड़ ग्राउण्ड देहरादून में किसी भी विभाग द्वारा झांकी प्रदर्शित नही की जायेगी। इस संबंध में समस्त प्रमुख सचिव/सचिव/विभागाध्यक्षों व जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश जारी कर दिये गये है।
एक बार मतदान करने के बाद पुनः मतदान करने की अनुमति नहीं
प्रमुख सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने दैनिक राष्ट्रीय सहारा समाचार पत्र दिनांक 07.01.2017 में प्रकाशित समाचार ‘‘गलत पड़ा तो मतदाता दोबारा भी डाल सकेंगे वोट’’ का खंडन करते हुए बताया है कि वीवी पैट मशीन द्वारा मतदाता अपने मतदान को मशीन के अन्दर ही प्रदर्शित एक पर्ची पर कुछ क्षणों के लिये देख सकता है परन्तु उस पर्ची को बाहर नहीं निकाल सकता है। साथ ही एक बार मतदान करने के बाद पुनः मतदान करने की अनुमति नहीं प्रदान की जायेगी। उल्लेखनीय है कि समाचार पत्र में वीवी पैट मशीन के संबन्ध में प्रकाशित खब़र में बताया…
छात्रों की पढ़ाई पर पड़ेगा विधानसभा चुनाव का असर
देहरादून। विधानसभा चुनाव का असर उत्तराखण्ड के करीब पांच लाख छात्रों की पढ़ाई पर पड़ेगा। विधानसभा चुनाव के चलते इस बार दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा देरी से हो रही हैं। परीक्षा देरी से खत्म होगी और आने वाला शिक्षण सत्र इसकी चपेट में आयेगा। शिक्षण सत्र 2017-18 दस दिन की देरी से शुरू होगा। उत्तराखण्ड बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा का ऐलान कर दिया गया है। 12 वीं की परीक्षा 17 मार्च से शुरू होगी, जबकि 10 वीं की परीक्षा 18 मार्च से शुरू हो रही हैं। चुनाव के चलते बोर्ड ने मतगणना की…