स्कूल बस की चपेट में आने से मासूम की दर्दनाक मौत
विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मासूम की स्कूल बस की चपेट में आने से मौत हो गई। मंगलवार को यह मासूम स्कूल बस के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में दुख का माहौल है। सुबह अपनी दो बहनों को स्कूल बस में छोड़ने आए दो साल के आयान की स्कूल बस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में दुःख का माहौल है।
शक्तिमान मूर्ति प्रकरण पर तेज हुई राजनीति
देहरादून। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चैहान ने शक्तिमान के मुद्दे पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हार्स ट्रेडिंग करते करते होर्स पालिटिक्स पर प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत आ गए है। यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को शहीद वीर जांबाजों और आपदा में पीड़ितों की याद नहीं आई है लेकिन घोड़े पर राजनीति कर रहे है और बीते सोमवार से पुलिस लाइन से लेकर विधानसभा चैक तक तमाशा होता रहा। उनका कहना है कि सीएम ने नेक नियति से नही बल्कि शक्तिमान को राजनीति का मुद्दा बनाये रखने के लिए मूर्ति के…
बागी विधायकों से सुप्रीम कोर्ट ने 24 अगस्त तक जवाब दाखिल करने को कहा
नई दिल्ली/देहरादून। कांग्रेस के 9 बागी विधायकों की सदस्यता मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कांग्रेस ने कहा क्योंकि बागी अब भाजपा में शामिल हो गए हैं इसलिए कोर्ट में अब इस मामले का कोई औचित्य नहीं रह गया है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने बागियों से 24 अगस्त तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा, इस मामले में अब अगली सुनवाई 24 अगस्त को होगी। उल्लेखनीय है कि गत 18 मार्च को उत्तराखंड विधानसभा में कांग्रेस के नौ विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ खड़े हो गए थे। इन बागी विधायकों की विधानसभा सदस्यताविधानसभा…
थाने में कांवड के ग्रुप लीडर का नाम, मोबाइल नम्बर देना अनिवार्य
जिस गांव से कांवड चलेगी, संबंधित थाने में ग्रुप लीडर का नाम, मोबाइल नम्बर देना होगा। कांवड यात्रा में डी.जे., बैट, हाकी, धारदार हथियार, सिलिंडर नशीले पदार्थ आदि लेकर चलना प्रतिबंधित होगा। बिना परमिट के कोई गाड़ी नही चलेगी। हरिद्वार में पुलिस का एकीकृत कंट्रोल रूम बनेगा। इसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान के पुलिस अधिकारी समन्वय के लिए यात्रा के दौरान तैनात रहेंगे। ये निर्णय मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में हुई अंतरर्राज्यीय समन्वय बैठक में लिये गये। मुख्य सचिव ने उ.प्र., हरियाणा, राजस्थान के अधिकारियों से आग्रह किया कि जहां से कांवड चलती है,…
आज भी ज़िंदा है शक्तिमान !
विदित हो की उत्तराखंड राजनीति में हलचल पैदा करने वाला शक्तिमान घोड़े को भाजपा रैली के दौरान घायल कर दिया गया था जिसके कुछ उपरान्त उसकी इलाज के बाद मौत हो गई | शक्तिमान को लेकर उसके मौत के पूर्व में जो राजनीति चल रही थी वह आज भी जारी है | अब शक्तिमान के मूर्ति स्मारक को लेकर जो राजनीति चल रही है उससे तो यही प्रतीत होता है की उत्तराखंड की राजनीति में आज भी ज़िंदा है शक्तिमान | वही मुख्यमंत्री के प्रवक्ता/मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार ने भाजपा नेताओ द्वारा शक्तिमान को लेकर की जा रही बयानबाजी पर…
3825 महिलाओ ने दी महिला कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा
देहरादून | देहरादून में चल रही महिला कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया की लिखित परीक्षा क्लेमेंटाउन स्थित परीक्षा केंद्र ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में संपन्न कराई गई। इस परीक्षा में कुल 3825 महिला अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा 24 महिला अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रही। परीक्षा शांत माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा के उपरांत इसमें सम्मिलित हुए समस्त अभ्यर्थियों की ओ0एम0आर0 उत्तर पुस्तिका को, पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशो के अनुसार सील बंद कर अरुण कुमार पांडे, क्षेत्राधिकारी डालनवाला के माध्यम से उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद को भेजा गया।
पाॅलिटिक्स आॅफ पार्टनरशिप बंद हो : अनूप नौटियाल
विधायकों की खरीद-फरोख्त सम्बंधी स्टिंग वीडियो पर खुली बहस की दी चुनौती देहरादून। मुख्यमंत्री हरीश रावत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट के विधायकों की खरीद-फरोख्त सम्बंधी स्टिंग वीडियो पर आम आदमी पार्टी की खुली बहस की चुनौती दी है। आम आदमी पार्टी के नेता अनूप नौटियाल ने कहा है कि पाॅलिटिक्स आॅफ पार्टनरशिप बंद करो। उन्होंने इस संबंध में दोनों नेताओं को खुला पत्र लिखा है। पत्र में नौटियाल ने कहा है कि कुछ समय पूर्व राज्य में कांग्रेस और भाजपा द्वारा खड़ी की गई राजनीतिक अस्थिरता के दौर में मुख्यमंत्री का विधायकों की खरीद-फरोख्त सम्बंधी…
विधायक ने किया सामुदायिक भवन व अन्य योजनाओं का लोकार्पण
देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपनी चुनावी घोषणापत्र में किये गये वादे के अनुसार आज विधानसभा क्षेत्र मसूरी के अन्र्तगत ग्राम पंचायत चामासारी के कम्पनीबाग खेतवाला में 9.50 लाख की लागत से निर्मित 35वें सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। विधायक जोशी ने सामुदायिक भवन के साथ-साथ अन्य 15.71 लाख से निर्मित योजनाओं का भी लोकार्पण किया। जिसमें निर्मला स्कूल के पास सीसी सड़क, खेतवाला में सीसी सड़क एवं कम्पनीबाग टोल के पास सीसी सड़क का कार्य किया गया है। इस अवसर पर मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल एवं ग्राम प्रधान माधुरी मेलवान भी उपस्थित रही, कार्यक्रम का संचालन…
‘‘उत्तराखण्ड सुपर लीग‘‘ फुटबाॅल प्रतियोगिता का शुभारम्भ
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पवेलियन ग्राउंड में आयोजित फुटबाॅल टूर्नामेंट ‘‘उत्तराखण्ड सुपर लीग‘‘ (यूएसएल) के गै्रंड ओपनिंग का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकार प्रयासरत है। इसी तर्ज पर फुटबाल के विकास और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए यूएसएल का आयोजन को सराहनीय पहल बताया। मुख्यमंत्री रावत ने प्रायोजको एवं देहरादून की जनता का भी आभार व्यक्त किया तथा प्रायोजकांे से अनुरोध किया कि वो फुटबाल सहित अन्य खेलों को भी प्रायोजित कर खिलाड़ियों को उत्साहित करें। राज्य सरकार का सहयोग उनके साथ रहेगा।…
दो माह के भीतर प्रिंसीपल की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए : रावत
सभी स्कूलों व इंटर कालेजों में दो माह के भीतर प्रिंसीपल की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। प्रभारी प्रधानाचार्यों को ग्रेड 2 प्रिंसीपल के तौर पर तैनात करने के लिए अगली केबिनेट में प्रस्ताव लाया जाए। उन्नति कार्यक्रम प्रदेश के सभी हाईस्कूलों में प्रारम्भ किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड बनाए जाने की सम्भावना पर विचार करते हुए प्रस्ताव केबिनेट में लाया जाए। बीजापुर हाउस में शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उक्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में राज्य की स्कूली शिक्षा की विशेषता में सुधार हुआ है। इसे बनाए रखने के लिए…