पार्षद नंदनी शर्मा को बेस्ट लीडरशिप अवार्ड
देहरादून । हक एक्सप्रेस न्यूज मैगजीन द्वारा 2015 के हक एक्सप्रेस लीडरशिप अवार्ड फक्शन का आयोजन सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम नयी दिल्ली में किया गया था। संस्थान द्वारा देश के विभिन्न शहरों में अलग अलग श्रेणिओ में सर्वे कराया गया था। विभिन्न राज्यों के 12 नगर निगमों में सर्वे किया गया। जिसमे 400 पार्षदो की कार्यशैली पर सर्वे किया गया। 36 पार्षद सर्वे में सर्वोत्तम चुने गए। जिनमे उत्तराखंण्ड से तीन पार्षद चुने गए। देहरादून नगर निगम क्षेत्र में सर्वे कराया गया था। देहरादून नगर निगम की वार्ड 8 की पार्षद नंदनी शर्मा को बेस्ट लीडरशिप अवार्ड के नवाजा गया। जिसे…
एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने जारी की फ्रंट सदस्यों की नई सूची
एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज फ्रंट की सूची जारी की गयी इसमें फ्रंट के हरियाणा, पंजाब,उत्तर प्रदेश,चंडीगढ़,हिमाचल,उत्तराखंड सहित कई राज्यों के पदाधिकरियो की नियुक्तियां की l फ्रंट के 6 प्रदेश अध्यक्षों सहित राष्ट्रीय पदाधिकारी व प्रवक्ता नियक्त किया गए l चंडीगढ़ हाईकोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट अतुल लखनपाल को फ्रंट का कानूनी प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया वही दिल्ली के एडवोकेट एवं बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया के सदस्य राजेन्द्र सिंह राणा को फ्रंट का राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व दिल्ली का प्रभारी नियुक्त किया है l कुलवंत सिंह मानकपुर को हरियाणा का प्रधान,मनीष पासी को…
AICTE की मान्यता के बगैर चल रहे हैं 34 पाॅलीटेक्निक
देहरादून। राज्य में 34 राजकीय पॉलीटेक्निक अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) की मान्यता के बगैर चल रहे हैं। अब आगामी फरवरी माह में AICTE की ओर से प्रदेश के पॉलीटेक्निकों का निरीक्षण होना है। निरीक्षण में जिन पॉलीटेक्निकों में मानक अधूरे मिलेंगे उन पर बंदी की तलवार लटक सकती है। राज्य में 78 राजकीय पॉलीटेक्निक हैं, जिनमें से 70 संचालित हो रहे हैं। इन 70 पॉलीटेक्निकों में से 36 के पास ही AICTE की मान्यता है, जबकि 34 बगैर मान्यता संचालित किए जा रहे हैं। इनमें से अधिकतर सत्र 2014-15 और 2015-16 में शुरू किए गए तो कुछ 2013-14…
कांग्रेस या भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी यूकेडीः ऐरी
देहरादन | उत्तराखंड क्रांति दल आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस-भाजपा किसी के साथ भी गठबंधन नहीं करेगी। दल के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी का कहना है कि वह आंदोलनकारी जन संगठनों के अलावा वामपंथी दलों के साथ एकता के पक्षधर हैं। उन्होंने कहा कि वामपंथी दल की विचारधारा हमारी विचारधारा से मेल खाती है इसलिए उनसे गठबंधन हो सकता है। गौरतलब है कि दिसंबर के शुरुआत में ही पूर्व कैबिनेट मंत्री और यूकेडी के संस्थापक दिवाकर भट्ट ने उत्तराखंड क्रांति दल को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। उन्होंने पार्टी को छोड़ना अपनी मजबूरी बताते हुए पार्टी के वरिष्ठ…
निर्भया के परिजनों ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट की
नई दिल्ली में निर्भया के परिजनों ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट की। उन्होने मुख्यतः तीन मांगो पर मुख्यमंत्री से सहयोग की अपेक्षा की। उन्होने कहा कि रेप से सम्बंधित मामले फाॅस्ट ट्रैक में निस्तारित किये जाये ताकि जल्द से जल्द आरोपी को सजा हो सके, उत्तराखण्ड राज्य में forensic laboratory की स्थापना हो जिस वजह से केस के निस्तारण में तेजी आ सके और अंत में उन्होने कहा कि निर्भया के असली गुनहगार की उत्तराखण्ड में प्रवेश पर रोक लगाई जाये। मुख्यमंत्री रावत ने निर्भया के परिजनों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि इस तरह के…
अस्पताल में भर्ती नारी निकेतन की दूसरी संवासिनी की भी मौत
देहरादून। जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने अवगत कराया कि नारी निकेतन में रह रही संवासिनी सुश्री शिवानी गुप्ता एवं सुश्री रेखा जो कि मानसिक रोग से ग्रसित थी जो काफी समय से बीमार चल रही थी जिनमें शिवानी गुप्ता की 25 दिसम्बर 2015 को उपचार के दौरान मृत्यु हुई तथा दूसरी संवासिनी सुश्री रेखा जिसका उपचार दून चिकित्सालय में चल रहा था आज 26 दिसम्बर को उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी, जिनका दून चिकित्सालय में पंचनामा तथा पोस्टमार्टम अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व झरना कमठान व तहसीलदार सदर गुरूदीप सिंह काला की देख-रेख में किया गया तथा संवासिनी सुश्री रेखा…
अपने सपने संस्था ने गरीबो को गर्म कपड़े वितरित किये
अपने सपने संस्था अपना अभियान ठंड Vs HUM का तीसरा वितरण कार्यक्रम किया | जिसमे संस्था के वोलेंटियर्स के तीन अलग अलग दलों ने कैरी गाँव प्रेमनगर में स्थित झुग्गी बस्ती, रेलवे स्टेशन देहरादून के निकट झुग्गी बस्ती और ट्रांसपोर्ट नगर के पास एक झुग्गी बस्ती में गर्म कपड़ो का यह वितरण किया | गौरतलब है कि संस्था के वोलेंटियर्स द्वारा इससे पहले दो वितरण कार्यक्रम किये जा चुके है | संस्था के अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने सभी वोलेंटियर्स को धन्यवाद प्रेषित किया की उन्होंने इस ठंड में शहर के गरीब तबके के लिए जगह जगह कलेक्शन अभियान चलाकर…
ग्रामपंचायतों के हकों पर डाका डाल रही राज्य सरकारः त्रिवेंद्र
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, झारखंड प्रभारी व नमामि गंगे समिति के सदस्य त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ग्रामपंचायतों के हकों पर डाका डालने का काम कर रही है। प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सीएम डिक्टेटर की तरह काम कर रहे हैं, सरकार के मंत्री अपने आप कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामपंचायतों के बजट में जो कटौती की जा रही वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के…
108 सेवा की टीम ने सेंटाक्लाॅज बनकर बांटी मुस्कान
देहरादून। जीवीके ईएमआरआई 108 आपातकालीन सेवा की टीम ने क्रिसमस एवं नववर्ष के उपलक्ष्य में दून अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके अन्तर्गत जीवीके ईएमआरआई 108 आपातकालीन सेवा की टीम के सदस्यों ने सेंटा क्लाॅज बनकर दून अस्पताल एवं दून महिला अस्पताल के शिशु वार्ड, महिला वार्ड एवं अन्य वार्डो में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत की और फल, चाॅकलेट्स, टाफियां आदि वितरित किये। क्रिसमस एवं नववर्ष की शुभकानाएं देते हुये मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए बनाये गये कार्ड्स भी वितरित किये। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ दून अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डा….
मुख्यमंत्री ने 40 नव दम्पत्तियों को दिया आशीर्वाद
देहरादून/बाजपुर। स्थानीय मैरिज हाल में सर्व धर्म विवाह समारोह में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हिन्दु, मुस्लिम, सिक्ख एवं इसाई धर्म के 40 नव दम्पत्तियों के गृहस्थ जीवन में प्रवेश करने पर उन्हे आशीर्वाद देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वही समाज आगे बढता है जिस समाज के लोग सामाजिक जिम्मेदारियो को उठाते है। मुख्यमंत्री ने इस महान कार्य को सम्पन्न कराने के लिये हरेन्द्र सिंह लाडी व ढिल्लन परिवार को बधाई दी। उन्होने कहा कि ढिल्लन परिवार के साथ ही बाजपुरवासी भी इस कार्य के लिये बधाई के पात्र है क्योकि वें…