पब्लिक आॅपिनियन पर ही इंदिरा मार्केट होगी शिफ्ट
बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री हरीश रावत की अध्यक्षता में इंदिरा मार्केट के पुनर्विकास पर एम्पावर्ड गु्रप आॅफ मिनिस्टर्स की बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री ने इसकी कार्ययोजना में सभी स्टेक होल्डर(प्रभावित दुकानदारों) की सहमति प्राप्त करने के साथ ही पब्लिक आॅपिनियन लेने के भी निर्देश दिए। उन्होंने उपाध्यक्ष एमडीडीए आर.मीनाक्षी सुन्दरम को निर्देश दिए कि प्रोजक्ट से पहले क्या स्थिति है और प्रोजेक्ट के बनने के बाद क्या स्थिति होगी, इसकी जानकारी विभिन्न माध्यमों से देहरादून की जनता को दें। अभी भी जिन दुकानदरों को कुछ संशय है, उनकी शंकाओं को दूर करने के लिए एक बार और वार्ता करें।…
मुख्यमंत्री हरीश रावत का फेसबुक पर लाईव कार्यक्रम
बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री हरीश रावत का फेसबुक पर ‘‘Q&A‘‘ लाईव कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से आॅनलाईन रहकर प्रश्नों के जवाब दिये। मुख्यमंत्री ने भी एक-एक कर लगभग 50 प्रश्नों के जवाब दिये। मुख्यमंत्री के अकाउंट पर सैंकडों फेसबुक यूजर ने कमेंट व इनबाक्स मैसेज द्वारा अपने सुझाव, शिकायतें व समस्याओं की जानकारी दी। फेसबुक पर ‘‘Q&A‘‘ लाईव कार्यक्रम में आलोक नेगी द्वारा प्रश्न पूछा गया कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा करायी जानी वाली परीक्षाओं के परीक्षाफल समय पर जारी नही किये जाते है। इसके लिए वार्षिक कैलेण्डर तैयार किया जाना चाहिए। प्रश्न…
कूड़ा फेंकना, थूकना अब पडेगा महँगा
उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में 500 रूपया, आंगनबाड़ी सहायिका के मानदेय में 250 तथा आंगनबाड़ी मिनी कार्यकत्रियों के मानदेय में 500 रूपये की वृद्धि का निर्णय लिया गया । भोजन माताओं का मानदेय 1500 रूपये से बढ़ाकर 2000 रूपये किये जाने का निर्णय। खोया पर 5 प्रतिशत टैक्स था जो अब कर मुक्त कर दिया गया है। ऐरो स्पोर्टस, हाॅट बैलून पर तीन वर्ष तक मनोरंजन कर से मुक्त करने, पैक्ड नमकिन पर कर 13.5 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किये जाने का निर्णय। साहसिक खेलो को बढ़ावा देने के लिए रीवर राफ्टिंग को…
हरिद्वार में गंगा का जलस्तर उफान पर
हरिद्वार जिले में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 95 से0मी0 नीचे है। उत्तराखण्ड शासन द्वारा लगातार जलस्तर पर नजर रखी जा रही है। प्रतिघंटा जलस्तर की सूचना जिला आपाताकालीन परिचालन केन्द हरिद्वार तथा राज्य आपदा परिचालन केन्द्र, देहरादून को प्राप्त हो रही है। बाढ़ चैकियां सक्रिय की गयी है। नदी के डाउनस्ट्रीम में नदी किनारे पेट्रोलिंग की जा रही है। किसी भी असामान्य स्थिति के लिए प्रतिवादन हेतु 6 जल पुलिस टीमे, 5 मोटर बोट/राफ्ट सहित उपलब्ध है। पिथौरागढ़ में अतिवृष्टि से सबसे प्रभावित ग्राम बस्तड़ी/राहत केन्द्र सिंगली में एस0डी0एम0 डीडीहाट के नेतृत्व में क्षति का आंकलन…
प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने में केंद्र सरकार आर्थिक सहयोग करे : रावत
नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में अंतर्राज्य परिषद की 11 वीं बैठक में प्रतिभाग करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्राकृतिक आपदा की दृष्टि से सर्वाधिक संवेदनशील 400 से अधिक चिन्हित गांवों के विस्थापन व विगत दिनों भारी वर्षा, भूस्खलन की घटनाओं से राज्य में हुए व्यापक नुकसान की क्षतिपूर्ति में केंद्र सरकार से सहायता करने का अनुरोध किया। उन्होंने राज्य में डाॅप्लर राडार शीघ्र स्थापित किए जाने का भी आग्रह किया। योजना आयोग द्वारा उत्तर पूर्वी राज्यों की समस्याओं के निराकरण के लिए एकल इन्सटीट्यूशन स्थापित किये जाने की संस्तुति की गई हैं। इसी प्रकृति का संस्थागत…
सीएम हरीश रावत की प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की बधाई
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की बधाई दी है। उन्होने कहा कि हरेला के अवसर पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर हम पर्यावरण को संरक्षित करने में मददगार हो सकते है। इस वर्ष प्रदेश में एक माह तक हरेला, झूमेलो व घी संग्रांद का पर्व आयोजित किया जायेगा। इससे प्रकृति व पर्यावरण को बचाने तथा हमारे स्थानीय खाद्यानों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। उन्होने कहा कि हरेला व झूमेलो के माध्यम से प्रकृति के अभिनन्दन की परम्परा को हम आगे बढ़ा रहे है ताकि हमारी भावी पीढ़ी अपनी परम्पराओं से जुड़ी रहे। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड…
टेलेंट फिएस्टा में रंगांरग कार्यक्रमों का आयोजन
मसूरी। मसूरी इन्टरनेशनल स्कूल में टैलेन्ट फिएस्टा 2016 का आयोजन पूरे धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिस्पर्धी फोर्मेट में भारत की समृद्ध संस्कृति एवं विरासत का अनूठा प्रदर्शन कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों को खूब पसंद आया। छात्राओं ने अपने-अपने सदन को सर्वोच्च स्थान दिलाने के लिए पूरे लगन से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान संगीत, नृत्य एवं अन्य प्रस्तुतियां दी गईं। एमआईएस के अध्यापकों एवं अन्य स्टाफ ने कार्यक्रम की सफलता में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। इस साल का टैलेन्ट फिएस्टा ‘सांस्कृतिक समेकन’ की थीम पर आधारित था और इसमें भारत की हर संगीत परम्परा…
उत्तराखंड में जल्द आईपीएल मैच
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सेक्रेटरी यूपीसीए एवं चैयरमैन आई0पी0एल राजीव शुक्ला से उत्तराखण्ड में अन्तराष्ट्रीय स्तर के आई0पी0एल क्रिकेट मैच के आयोजन की अपेक्षा की है। उन्होने कहा कि हमारे राज्य में क्रिकेट व खेल प्रतिभावो की कमी नहीं है जरूरत है उन्हें उचित अवसर प्रदान करने की। राज्य के युवाओं में खेलो के प्रति बड़ा जज्बा है शीघ्र ही रायपुर(देहरादून)व हल्द्वानी में दो बड़े खेल स्टेडियम तैयार हो जायेंगे। सुभाष रोड स्थित स्थानीय होटल में क्रिकेट एशोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश क्रिकेट एशोश्सिएशन के सदस्यों के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा…
स्वच्छ भारत मिशन में उत्तराखण्ड राज्य सबसे आगे
स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को 15 अगस्त, 2016 तक प्राप्त कर उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य बन जायेगा। कैबिनेट सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा ने मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन के प्रगति की समीक्षा की। कैबिनेट सचिव ने उत्तराखण्ड सरकार की इस बात के लिए सराहना की कि 15 अगस्त के निर्धारित लक्ष्य को राज्य पूरा कर लेगा। उन्होने भरोसा दिलाया कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उत्तराखण्ड को प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। गंगा के किनारे पड़ने वाले अन्य राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम…
उत्तराखण्ड का पहला सीएनजी स्टेशन होगा हरिद्वार
उत्तराखण्ड का पहला सीएनजी स्टेशन हरिद्वार में दिसम्बर 2016 तक खुल जायेगा। हरिद्वार से देहरादून, ऋषिकेश, रूड़की के लिए सीएनजी बस पायलट के आधार पर चलाई जायेगी। हरिद्वार और मंगलौर बस डिपो में सीएनजी स्टेशन खोले जायेंगे। हरिद्वार नेचुरल गैस प्रा0 लि0 के कार्यालय, सीएनजी स्टेशन के लिए जिला प्रशासन जमीन का इंतजाम करेगा। मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में तय किया गया कि भेल और सिडकुल में गैस पाइपलाइन बिछाने की औपचारिकता जल्द पूरी कर ली जायेगी। हरिद्वार शहर में पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा है।…





























