बालाजी सेवा समिति ने 10 निर्धन कन्याओं का विवाह कराया
मुख्यमंत्री हरीश रावत बालाजी सेवा समिति द्वारा मनभावन वैडिंग पाॅइन्ट में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री रावत ने समारोह के आयोजन के लिए बालाजी सेवा समिति को बधाई देते हुए कहा कि सामाजिक दायित्वों को निभाने के लिए प्रबुद्धजनों को बढ़चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। उन्होंने वर वधुओं को आर्शीवाद देते हुए उनके सुखी व सफल दाम्पत्य जीवन की कामना की। मुख्यमंत्री ने सभी वर वधुओं को भेंट भी प्रदान की। गौरतलब है कि बालाजी सेवा समिति द्वारा 10 निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए लिए सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था।
पाँच दिवसीय प्रशिक्षण एंव कार्यशाला का आयोजन
श्सगंध तेलों, इत्रसाजी और सुगंध चिकित्साश् पर पाँच दिवसीय प्रषिक्षण एंव कार्यषाला आज दिनांक 22 जून,2015 को शुरू हुई, जिसका आयोजन वन अनुसंधान संस्थान देहरादून और सुगंध एंव सुवास विकास केन्द्र(एफएफडीसी) कन्नौज द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस कार्यषाला में उधमियों, गैर सरकारी संगठनों और सुगंध एंव सुवास षोध एंव व्यवसाय से जुडे अन्य लोगों सहित भारत के अलग-अलग भागों से कुल मिलाकर 25 सहभागी भाग ले रहे है। बतौर मुख्य अतिथि डा0 अष्वनी कुमार, महानिदेषक, भारतीय वानिकी अनुसंधान एंव षिक्षा परिशद ने प्रषिक्षण एंव कार्यषाला का उद्घाटन करते हुए खाद्य, औशध एंव औधौगिक विकास में सगंध तेलों के महत्व से…
हम देश में पहले राज्य है, जिसने योग के लिए रोडमैप बनाया है: रावत
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को बीजापुर अतिथि गृह में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि हम देश में पहले राज्य है, जिसने योग के लिए रोडमैप बनाया है। राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रदेश के 68 चिकित्सालयों में नियमित रूप से योग कार्यक्रम किया जायेगा, जोकि 15 दिन में लागू किया जायेगा। प्रदेश में 25 नगर पालिकाओं/नगर निगम/प्रमुख शहरों के पार्क में एक योग कार्नर विकसित किया जायेगा। जहां पर नागरिकों को निःशुल्क योग कराया जायेगा। इसके लिए राज्य सरकार योग प्रशिक्षक तैनात करेगी। इसके लिए एक माह की अवधि निर्धारित की गई है। दून…
राज्य सभा सांसद राजबब्बर ने किया शोक व्यक्त
राज्य सभा सांसद राजबब्बर ने जनपद अल्मोड़ा के झाड़ी स्थान पर शनिवार को हुई उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त में मृत लोगो के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने इस दुःखद घटना में दिवंगत हुए लोगो की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में मृतको के परिजनों को धैर्य प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है। राज्य सभा सांसद ने कहा कि इस दुर्घटना में मृत लोगो के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।
योग दिवस के बहाने अपनी नाकामियों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है भाजपा: शिल्पी
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस की महामंत्री श्रीमती शिल्पी अरोरा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा जिस प्रकार से बार-बार सी.बी.आई. जांच की मांग की जा रही है, वह संदेह उत्पन्न करती है। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर दी गई है, तो भाजपा नेताओं को जांच समिति की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता जिस प्रकार से हर मामले में सी.बी.आई. जांच की मांग करते है, उससे लगता है कि उनका सी.बी.आई. से गहरा लगाव है। केन्द्र में भाजपा की सरकार…
मुख्यमंत्री हरीश रावत की रमजान की बधाई
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रमजान का पवित्र महीना शुरू होने पर मुस्लिम भाईयों सहित सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि ‘माह-ए-रमजान’ न सिर्फ स्वयं को खुदा ही राह में समर्पित कर देने का त्यौंहार है। मानव जाति कोे प्रेम, सदभाव और इंसानियत का संदेश भी देता है। वर्तमान दौर में रमजान का संदेश और भी प्रासंगिक हो गया है। इस पवित्र महीने में हम पर खुदा की रहमतों की बारिश होती है। रमजान आत्मसंयम व इंसानियत के दुख-दर्द को समझने का महीना है।
केदारनाथ में शवों की तलाश के काम कभी भी रोका नहीं है : रावत
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सभी आपदा प्रभावितों जिनके आवास क्षतिग्रस्त हो गए थे, को आवास उपलब्ध करवा दिए गए हैं। केवल 27 परिवार शेष हैं क्योंकि वे अपने लिए अधिक बेहतर स्थान की तलाश में हैं। करीब 2500 परिवारों का आश्रय उपलब्ध करवाया गया। हमने 2013 की आपदा में प्रभावितों को जितनी सहायता राशि व मुआवजा राशि प्रदान की है, ऐसी परिस्थितियों में पहले किसी भी राज्य द्वारा नहीं दी गई है। राज्य के विभिन्न स्थानों पर 50 हैलीपेड बनाए जा रहे हैं। केदारनाथ, लिन्चैली, भीमबली व गौरीकुण्ड में हैलीपेड तैयार किए जा चुके हैं। आज यात्रा मार्ग…
हरीश रावत ने अर्द्धकुंभ की प्रगति का समीक्षा किया
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण सभागार में अर्द्धकुंभ की समीक्षा बैठक लेते हुए निर्देश दिया कि समस्त कार्य दिसम्बर -जनवरी तक पूर्णं कर लें। जो कार्य आरम्भ नहीं हुए हैं उन्हें अक्टूबर तक आरम्भ कर दें। लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, जल निगम, विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए कहा कि कार्य समय पर पूर्णं करें। मुख्यमंत्री ने हिल बाईपास, लाल पुल, धनौरी मार्ग निर्माण, बिट्ठलदास आश्रम मार्ग निर्माण, सराय बाईपास मार्ग निर्माण तथा चंडी पुल के समीप गौरी शंकर में जल स्रोत कुंआ निर्माण कार्य के प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।…
मानसून अवधि में प्रदेश में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न होने पाये :रावत
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सचिव आपदा प्रबंधन को निर्देश दिये है कि मानसून अवधि में प्रदेश में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो, इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग अभी से विशेष सतर्कता बरते। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली जाय। जिला स्तर पर गठित आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों को सक्रिय करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किये जाय। सभी जिलाधिकारी मानसून अवधि में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए पूर्व तैयारियां सुनिश्चित कर ले। इसके लिए शासन स्तर से जो भी सहायता चाहिए, उसका प्रस्ताव समय से भेजा जाय। मुख्यमंत्री रावत द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के…
टनकपुर मेे जन समस्या सुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने क्षेत्रीय जनसमस्याओं को लेकर डिग्री काॅलेज टनकपुर मेे जन समस्या सुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम के माध्यम से सीधे लोगों की शिकायतें सुनी तथा उनका मौके पर ही निराकरण किया। उन्होंने स्थानीय समस्याओं पर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि वे स्थानीय स्तर पर हल हो सकने वाली समस्याओं का तेजी से व गम्भीरता से समाधान करें और धनराशि की कमी होने पर उसे जिला योजना व राज्य योजना से पूरा किया जायेगा। उन्होंने कई घोषणाओं को जिला योजना से होने के कारण जनपद की जिला योजना में दस प्रतिशत बृद्धि की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने जन…