आपसी सौहार्द और भाईचारे का आदर्श परम्परा बनी रहे :हरीश रावत
न्यू कैंट रोड़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार को रमजान-उल-मुबारक के मुकद्दस मौके पर रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा स्वयं किया गया। उन्होंने सभी रोजेदारों का स्वागत करते हुए कहा कि रमजान के पवित्र महिने के अवसर पर सभी मुस्लिम भाईयों द्वारा रोजे रखे गये है। उन्होंने कहा कि हम सभी को इस पवित्र मौके पर अपने देश व प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना करनी चाहिए। उत्तराखण्ड में सभी त्यौहारों को आपसी सौहार्द और भाईचारे से मनाने की आदर्श परम्परा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रमजान-उल-मुबारक के मुकद्दस मौके…
शीघ्र ही पटवारी पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाय:रावत
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को बीजापुर अतिथि गृह में राजस्व एवं तकनीकि शिक्षा विभाग की समीक्षा की। राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने नाराजगी व्यक्त की कि अभी तक पटवारी पद पर भर्तियां क्यों नही की गई। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पटवारी पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाय। भर्ती प्रक्रिया का कैडर जनपद स्तर पर रखा जाय। जनपदवार भर्ती प्रक्रिया अपनायी जाय, ताकि स्थानीय युवाओं अधिक अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चकबंदी व्यवस्था को ठीक किया जाय। राजस्व विभाग में जो पद काफी समय से रिक्त है, उनका विवरण तैयार किया…
युवा समाज में नशा मुक्ति के लिए चलाये अभियान : रावत
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने युवाओं से समाज में नशा मुक्ति के लिये अभियान चलाने को कहा है, उन्होने कहा कि छात्र प्रतिनिधि छात्रों का सोसियल ग्रुप बनाये तथा इस खतरनाक लत से छुटकारा पाने में युवाओं की मदद करे। उन्होने कहा कि इसके लिये नुक्कड नाटक आदि का भी सहारा लिया जाय, आज आवश्यकता है नशे के प्रति समाज में जन जागरूकता लाने का यह कार्य युवा छात्र अपने साथी गणों के साथ बेहतर ढंग से कर सकते है। उन्होने कहा कि इस सम्बंध में कोई भी सुझाव व समस्या हो तो हर 15 दिन में छात्र नेतागण उनसे मिल…
प्रदेश में दो आवासीय वाल्मिकी विद्यालय प्रारम्भ किए जा रहे है :रावत
प्रदेश में दो आवासीय वाल्मिकी विद्यालय प्रारम्भ किए जा रहे है। इसमें पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। सोमवार को बीजापुर में प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में मिलने आए वाल्मिकी समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट की। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार वाल्मिकी समाज व सफाई कर्मचारियों की चिंताओ से वाकिफ है। वाल्मिकी समाज की समस्याओं के निदान के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्रों के मिलने में जो दिक्कतें आ रही हैं, उनके कानूनी समाधान के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि…
हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय का देश के विकास में बराबर का योगदान: रावत
मनोरमा डोबरियाल शर्मा मैमोरियल फाउंडेशन द्वारा ईसी रोड स्थित वैडि़ग प्वाईंट में आयोजित रोजा इफ्तार में सम्मिलित हुए। जिसमें मुस्लिम भाईयों ने बढ़-चढ़ कर शिरकत की, जिसमें देश की खुशहाली व समाज के अमन-चैन के लिए दुआ की गयी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि रमजान का महीना सौहार्द का महीना है, रोज़े खुलवाने से खुदा नियामत देता हैं। उन्होने कहा कि आजादी के पूर्व हिन्दू-मुस्लिम एकता मजबूत रही है और दोनों समुदाय का देश के विकास में बराबर का योगदान रहा है। उन्हांेने सभी रोजेदारों को रमज़ान की मुबारकबाद देते हुए रमज़ान के महीने को बरकतों…
घायल दरोगा दर्शनलाल थपलियाल की मौत
देहरादून। आराघर के समीप सड़क हादसे में घायल दरोगा दर्शन लाल थपलियाल की गुरुवार को एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। बुधवार को अस्पतात पहुंचकर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उनका हालचाल जाना था। दरोगा थपलियाल सीएम आवास की सुरक्षा में तैनात थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को दरोगा दर्शन लाल थपलियाल की बाइक को आराघर के समीप एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दरोगा को पटेल नगर स्थित श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान गुरुवार को उनकी मौत…
डिजिटल इंडिया के साथ डिजिटल उत्तराखण्ड की शुरुआत
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने डिजिटल इंडिया के नेशनल कम्पेन के साथ डिजिटेल उत्तराखण्ड की शुरूआत करते हुए कहा कि हमें कनैक्टिविटी की वाइड स्ट्रेन्थ के लिए बी.एस.एन.एल. के साथ ही निजि सेवा प्रदाताओं को भी आगे लाना होगा ताकि हम इस सेवा को वहां तक पहुचाने में सफल हो सके, जिन तक हमारी सीधी पहुँच नही बन पायी है तथा जिन्हें इसकी ज्यादा जरूरत है। सचिवालय में आयोजित डिजिटल इण्डिया कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि डिजिटल उत्तराखण्ड की सार्थकता तभी है जब सभी उच्चाधिकारी इस तकनीकि का उपयोग स्वयं करें। इसके लिए उन्होंने इसे डिजिटेल योगा की तरह अपनाने को…
घायल दरोगा को देखने अस्पताल पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री हरीश रावत बुधवार को महंत इन्द्रेश हास्पिटल पहुंचकर आई.सी.यू. में भर्ती उप निरीक्षक दर्शन लाल थपलियाल की कुशल क्षेम डाक्टरों से पूछी। मुख्यमंत्री रावत ने चिकित्सकों को निर्देश दिये कि थपलियाल को बेहतर से बेहतर उपचार दिया जाय। यदि हायर सेंटर रेफर करने की आवश्यकता हो, तो उसकी भी व्यवस्था की जाय। उन्होंने थपलियाल के परिजनों को भी ढांढस बंधाया कि दुःख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है। मुख्यमंत्री रावत ने चिकित्सकों से थपलियाल का स्वास्थ्य के संबंध में विस्तृत जानकारी भी ली। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल एवं एडीजी अशोक कुमार व प्रबंधक विष्णु…
भारी संख्या में अधिकारियो का हुआ तबादला
उप सचिव कार्मिक महावीर सिंह ने बताया है कि शासन द्वारा जनहित में आई.ए.एस. व पी.सी.एस. अधिकारियों के स्थानान्तरण किए गए है। सचिव शहरी विकास, आवास, राज्य सम्पत्ति, प्रोटोकाल तथा आयुक्त आवास डी.एस.गब्र्याल को उनके वर्तमान पदभार के साथ-साथ सचिव राजस्व के पद पर तैनात किया गया है। प्रभारी सचिव नियोजन, विद्यालयी शिक्षा, वित्त तथा स्टाफ आफिसर मुख्य सचिव डाॅ. एन.सी.जोशी को प्रभारी सचिव नियोजन के पदभार से अवमुक्त करते हुए प्रभारी सचिव गोपन के पद पर तैनात किया गया है। श्री जोशी के पास शेष पदभार यथावत रहेंगे। अपर सचिव मा. मुख्यमंत्री, वित्त तथा आयुक्त कर दिलीप जावलकर को…
सी.ए. स्थापना दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर संपन्न
Institute of Chartered Accountants of India की देहरादून शाखा द्वारा स्थापना दिवस की वर्षगांठ मनायी गई। वर्षंगांठ के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह थे, लेकिन उनके परिवार में किसी सदस्य की आकस्मिक निधन होने के कारण वे कार्यक्रम में उपस्थित नही हो पाये। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि विधायक गणेश जोशी व आई.सीए.आई. देहरादून शाखा अध्यक्ष सी.ए. नवीन कुमार गुप्ता, सचिव सी.ए. परिमल पटेट, कोषाध्यक्ष एवं शाखा उपाध्यक्ष सी.ए.श्री संजीव गोयल द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इस अवसर पर शाखा में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। विशिष्ट अतिथि श्री गणेश जोशी ने कहा कि आई.सी.ए.आई. भारतीय अर्थ…