हरिद्वार में रिक्त पड़े पंचायत चुनाव के तारिको का एलान
हरिद्वार में रिक्त पड़े पंचायत चुनाव की तारिको का एलान करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त सुबद्र्वन ने कहा शांति पूर्वक चुनाव कराना हमारी पहली प्राथमिता होगी . राज्य निर्वाचन आयुक्त सुबद्र्वन ने बताया है कि जनपद हरिद्वार में सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत के रिक्त स्थानों/पदों पर उप निर्वाचन 22 जनवरी, 2015 से 07 फरवरी,2015 तक कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस हेतु समय सारिणी निर्धारित की गई है, जिसके अनुसार 22 से 23 जनवरी, 2015 तक नाम निर्देशन पत्रों को जमा किया जायेगा, 24 जनवरी, 2015 को प्रातः 10.00 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की जांच, 27 जनवरी,…
इस सप्ताह बट सकती है लालबत्ती
उत्तराखंड सरकार अपने कुनबे को इस सप्ताह बढ़ा सकती है . सरकार कांग्रेस संगठन,कार्यकर्ताओ और विधायको में से कुछ को लालबत्ती का इनाम दे सकती है . सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमे उन कार्यकर्ताओ को अधिक अहमियत दी जाएगी जो जमीनी तौर पर जनता से जुड़े है . हाईकमान आगे सबक लेते हुए कांग्रेस संगठन,कार्यकर्ताओ और विधायको का सामंजस्व रख कर आगे बढ़ेगी . कांग्रेस संगठन,कार्यकर्ताओ में से दो महिलाओ को लालबत्ती मिलना लगभग तय माना जा रहा है . ऐसे में कुछ विधायको को भी अब तक के उनके कार्य के आधार पर लालबत्ती के रूप…
देहरादून में ट्रक से उगा पेड
उत्तराखंड के देहरादून में अजीबो गरीब कहे या यातायात का रोड़ा . बात हो रही है ऐसे ट्रक की जो देहरादून के हरिद्वार बाईपास निकट स्थान पर बहुत समय से रोड के पास खड़ी है. प्रथम दृष्ट्यता वह ट्रक किसी दुर्घटना के बाद समय दर समय गुजरने के बौजूद रोड के किनारे पड़ी है. अजीबो गरीब स्थिति तो ये है की ट्रक के अंदर से पेड उग आया है . यह पेड दिन प्रतिदिन अपना विकराल रूप लेती जा रही है . इस अदभुद नज़ारे को देखकर लोग आश्चर्य के साथ साथ यातायात महकमे को भी कोष रहे है…