‘‘झुमेलो गाएंगे, हरेला मनाएंगे, पेड़ लगाएंगे’’ का आयोजन
‘‘झुमेलो गाएंगे, हरेला मनाएंगे, पेड़ लगाएंगे।’’ मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरेला के पावन पर्व पर पहले रिस्पना नदी के किनारे किशनपुर पुल के पास व उसके बाद राजपुर रोड़ स्थित जीजीआईसी में वृक्षारोपण किया। न्यू कैंट रोड़ स्थित सीएम आवास में संस्कृति विभाग व सामाजिक संस्था ‘धाद’ द्वारा आयोजित झुमेलो कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री शामिल हुए। सीएम आवास में आयेाजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमारे पूर्वजों की ही यह भविष्यनोन्मुखी सोच थी कि हरेला व झुमेलो के माध्यम से प्रकृति का अभिनंदन करने की परम्परा प्रारम्भ की। हमने इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए सांस्कृतिक पर्व…
मुख्यमंत्री के विधानसभा में सड़को की दशा को लेकर अजब गजब विरोध
यह दशा मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र धारचूला में बलवाकोट की है, जहाँ सडकें तालाब बनी हैं और उनमें इतनी मिटटी आई हुई है कि बलवाकोट के लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो रखा है.शासन प्रशासन की अकर्यमणता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने विरोध का बेहद आसान व ऐसा तरीका निकाला कि सिर्फ सम्बंधित विभाग ही नहीं बल्कि स्थानीय नेता व प्रदेश सरकार ने नुमाइंदे भी शर्म से ऐसे ही पानी पानी हो जाएँ जैसे ये सडकें हाल बयान कर रही हैं| सड़को की दशा ऐसी बनी है की वहा के स्थानीय लोग सड़को पर अनोखे अंदाज में धान…
हरवीर सिंह बने हल्द्वानी के सिटी मजिस्ट्रेट
शासन द्वारा जनहित में डिप्टी कलेक्टर, बागेश्वर हरवीर सिंह को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी के पद पर तैनात किया गया है। डिप्टी कलेक्टर, नैनीताल सुरेन्द्र सिंह जंगपांगी को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए डिप्टी कलेक्टर, बागेश्वर के पद पर तैनात किया गया है। यह जानकारी देते हुए संयुक्त सचिव, कार्मिक अतर सिंह ने बताया कि डिप्टी कलेक्टर, चमोली अवधेश कुमार सिंह को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए उप मेलाधिकारी, हरिद्वार के पद पर तैनात किया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी, अपर निदेशक, प्रशिक्षण निदेशालय, हल्द्वानी तथा मुख्य नगर अधिकारी, हल्द्वानी रामदत्त पालीवाल को सिटी…
अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में हार्ट सेंटर की सेवाएं प्रारम्भ की जाएंगी
अल्मोड़ा के बेस अस्पताल के एक भाग में हार्ट सेंटर की सेवाएं प्रारम्भ की जाएंगी। इसके लिए राज्य सरकार आवश्यक सुविधाओं सहित इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करेगी जबकि इसमें हार्ट स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की सेवाएं नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली के सीईओ व चीफ कार्डिएक सर्जन ओपी यादव उपलब्ध करवाएंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत की उपस्थिति में नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट,नई दिल्ली के सीईओ व चीफ कार्डिएक सर्जन ओपी यादव ने अल्मोड़ा में हार्ट स्पेशलिस्ट डाक्टरों की सेवाएं उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार आवश्यकतानुसार ओटी विकसित कर दे और साथ ही कुछ चिकित्सक व अन्य सहायक…
मुख्यमंत्री ने उठाया कूड़ा
मुख्यमंत्री हरीश रावत रविवार को रेस्ट कैम्प, त्यागी रोड़ पर मेड (मेकिंग ए डिफरेंस) संस्था के सफाई अभियान में शामिल हुए और संस्था के वालंटियर्स के साथ खुद कचरा उठा कर सफाई की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हम अपने शहर, राज्य व देश को तभी स्वच्छ रख सकते हैं जबकि इसकी शुरूआत स्वयं से करें। हमें बढ़ चढकर इसमें भागीदारी करनी होगी। उन्होंने मेड संस्था से अनुरोध किया कि प्रत्येक रविवार को इस तरह का सफाई अभियान चलाएं। इसमें वे स्वयं शामिल होंगे।
जब मुख्यमंत्री पहुंचे अनाथालय ….
मुख्यमंत्री हरीश रावत रविवार को श्री श्रद्धानंद बालवनिता आश्रम पहुंचे और वहा नवनिर्मित छात्रावास व बहुद्देशीय परिसर का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि दिल से जरूरतमंदों की सहायता करना ईश्वरीय कार्य है। ऐसा ही काम श्री श्रद्धानंद बालवनिता आश्रम द्वारा किया जा रहा है। इसके जुड़े लोग जिस निष्ठा से काम कर रहे हैं वह सराहनीय है। बिन मांगे संस्था को जिस तरह से लोगों द्वारा सहायता दी जाती है, उससे स्पष्ट है कि संस्था के लोगों ने विश्वसनीयता बनाई है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास जगाना बहुत आवश्यक है। आज की पीढ़ी…
भर्ती प्रक्रियाओं में पूरी पारदर्शिता लाया जाय :रावत
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को जल्द से जल्द सक्रिय किया जाए। जिन पदों पर अधीनस्थ चयन आयोग से भर्ती की जानी है, उन पदों की जानकारी विभिन्न विभागों द्वारा आयोग को उपलब्ध करवाई जाए। भर्ती प्रक्रियाओं में पूरी पारदर्शिता व विश्वसनीयता सुनिश्चित की जाए। शनिवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत की अध्यक्षता में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को सुदृढ़ करने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आयोग में विनियंत्रक, परीक्षा नियंत्रक व अन्य आवश्यक स्टाफ की नियुक्ति शीघ्र करने में शासन द्वारा पूरा सहयोग किया जाए। आवेदन के परीक्षा शुल्क को सामान्य वर्ग…
मैड संस्था चलाएगा सफाई एव् जागरूकता अभियान
देहरादून का अपना छात्र संगठन, मेकिंग ए डिफरेन्स बाई बीइंग द डिफरेन्स (मैड) आगामी रविवार को “सफाई यात्रा” को हरी झंडी दिखाने की तैयारी में है । शहर के विभिन्न कोनों में सैकडॊ सफाई एव् जागरूकता अभियान, गंदी दीवारों का कायापलट अभियान चला चुका मैड इस बार अपनी रणनीति बदल कर सामाजिक सहायता के बल पर नये अभियान की शुरुआत करने जा रहा है ।सफाई यात्रा अभियान क़े तहत, मैड ने तमाम शहरवासी, खासतौर पर युवाओं को आह्वाहन दिया है कि वे सभी ऐश्ले हाल पर प्रात:काल 9:00 बजे एकत्र हो । वहाँ सबको एकत्र करने के पश्चात मैड की…
मुख्यमंत्री रावत का सभा सचिवो का साथ
प्रदेश सरकार के सभा सचिवों को लेकर सूबे की सियासत खासी गरमा उठी है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रकाश पंत सभा सचिवों को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने पंत पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि प्रकाश पंत का सरकारों का इतिहास देख लेना चाहिए। उनके समय में सभा सचिव संवैधानिक थे और हमारे समय में ये अवैधानिक हो गए। सभा सचिवों की नियुक्ति की सभी जगह व्यवस्था है। दिल्ली में खासी बड़ी संख्या में सभा सचिव हैं।लेकिन जब सीएम से पूछा गया कि दिक्कत सभा सचिवों की नियुक्ति को लेकर नहीं बल्कि उन्हें मंत्री…
राकेश शर्मा होंगे अगले मुख्य सचिव, ताजपोशी की तैयारी
देहरादून प्रदेश में काफी समय से मुख्यसचिव की कुर्सी पर बैठने का सपना देख रहे राकेश शर्मा को सरकार इस पद पर बैठने का ऐलान कर सकती है वर्तमान मुख्यसचिव एन रवि शंकर ३१ जुलाई को अपने पद से रिटायर हो रहे है वही इस कुर्सी को लेकर कई आई ए एस लाइन में थें लेकिन कोई भी सरकार के दरबार तक अपनी ताकत नहीं लगा पाया था वही सरकार के सूत्रों से खबर आ रही है की राकेश शर्मा को प्रदेश का नया मुख्यसचिव बनाये जाने को लेकर फाइनल मोहर लगायी जा चुकी है इस पर सिर्फ आधिकारिक…






























