शरद पूर्णिमा को ‘‘कोजागारी पूजा’’ भी कहते हैं : साध्वी अरुणिमा भारती
देहरादून। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान देहरादून में शरद पूर्णिमा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निरंजनपुर स्थित शाखा में मिट्टी के बर्तन में खीर को बनाई गई। रात्रि सेे लेकर प्रातः 5 बजे तक भजन कार्यक्रम चंद्रमा की कलाओं के मध्य रखे गये। इसके बाद शिविर में खीर के साथ आयुर्वेदिक औषधि का भी सेवन किया गया। इस आयोजन में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की प्रचारक साध्वी अरुणिमा भारती ने बताया की शरद पूर्णिमा को ‘‘कोजागारी पूजा’’ भी कहते हैं जिसका अर्थ हैं ‘‘कि कौन जाग रहा है’’ भारतीय पुराणों के अनुसार इस रात्रि को जो भी साधक ब्रह्म ज्ञान…
आयोजन : विरासत फेस्टिवल में छात्रों ने शास्त्रीय नृत्य एवं कला का किया प्रदर्शन
देहरादून। विरासत आर्ट एंड हेरीटेज फेस्टिवल के तीसरे दिन की शुरुआत ’विरासत साधना’ कार्यक्रम के साथ हुआ। विरासत साधना कार्यक्रम के अंतर्गत देहरादून के विभिन्न विद्यालयों के बच्चो ने खूबसूरती से अपनी शास्त्रीय नृत्य एवं कला का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में 12 2विद्यालयो के 12 बच्चो ने प्रतिभाग किया। इसके अंतर्गत बच्चो ने भरतनाट्यम एवम कथक जैसे शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की शुरुवात में मनसा शर्मा(संत जोसेफ एकेडमी) ने अपनी भरतनाट्यम प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। उसके बाद श्रृष्टि दवेली (राज हंस पब्लिक स्कूल) कथक, नंदिनी खंकवाल (कन्वेंटबॉफ जीसस एंड मेरी) भरतनाट्यम, स्नेहा बिस्वास (टच…
शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य एक सिक्के के दो पहलू
देहरादून। श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल के मनोरोग विभाग की ओर से सोमवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। इसमें जहां विशेषज्ञों ने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जरूरी जानकारी दी। वहीं प्रतियोगिता के जरिये सेहतमंद जीवन का संदेश दिया गया। सोमवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइसेंज के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का शुभारंभ विवि के कुलपति डॉ. यूएस रावत, इंस्टीट्यूट के प्राचार्य डॉ. यशबीर दीवान और मनोरोग विभाग के प्रमुख डॉ. शोभित गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। कुलपति डॉ. यूएस रावत ने कहा कि हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बीच…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया केदारनाथ में पूजा-अर्चना
केदारनाथ /देहरादून | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को केदारनाथ में पूजा-अर्चना कर बाबा केदार से प्रदेश एवं प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री केदारनाथ में पधारे साधु-संतों से भेंट भी की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर श्री केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत श्री केदारनाथ में हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाए। सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा के अन्दर पूर्ण किये जाएं। मुख्यमंत्री ने केदारनाथ में बाबा केदार के दर्शन के लिए…
एम्स के उत्तराखंड : ट्रामा रथ का सीएम धामी ने किया फ्लैग ऑफ
देहरादून | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास से एम्स के ट्रामा रथ का फ्लैग ऑफ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि एम्स ऋषिकेश द्वारा ट्रामा रथ के माध्यम से मेडिकल कॉलेजों और अन्य विद्यालयों में जाकर आम लोगों को इस चिकित्सा पद्धति के बारे में जागरूक करने एवं प्रशिक्षित करने का अभियान छेड़ा है, यह सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य है। चिकित्सा के क्षेत्र में इस तरह की पहल कारगर साबित होंगी। एसोसिएट प्रो. एम्स ऋषिकेष डॉ. मधुर उनियाल ने कहा कि 11 से 17 अक्टूबर तक ट्रामा सप्ताह…
दूसरों की मदद से मिलता है आत्मीय सुखः सीएम धामी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। महावीर सेवा सदन एवं परमार्थ निकेतन द्वारा संयुक्त रूप से कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराये गये। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस परमार्थ के कार्य में लगे महावीर सेवा सदन एवं परमार्थ निकेतन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस सेवा भाव से इनके द्वारा दिव्यांगों के कल्याण के लिए कार्य किये जा रहे हैं, यह सराहनीय प्रयास है। जब हम दूसरों की मदद करते हैं तो उसका…
मुख्यमंत्री धामी से मिले भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को सचिवालय में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने भेंट की। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया और उनके उचित समाधान का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड की अधिकांश आबादी कृषि एवं इससे संबंधित कार्यों पर निर्भर है। राज्य सरकार द्वारा कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के हित में अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। कृषि, बागवानी के साथ औषधीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। किसानों को तीन लाख रूपए और महिला…
अपराध : लाठी डंडो से पीटकर चौकीदार की निर्मम हत्या
देहरादून। देर रात वर्कशॉप के चौकीदार की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस घटना की जांच कर रही है। विकासनगर के रसूलपुर प्राथमिक विद्यालय के सामने स्थित जावेद मोटर वर्कशॉप में चौकीदार राजकुमार पिछले 4 साल से चौकीदारी कर रहा था। राजकुमार डोईवाला थाना क्षेत्र ग्राम धर्म चक्र का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसकी देर रात किसी अज्ञात द्वारा लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पाकर विकासनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी…
कोटद्वार : नदी में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
कोटद्वार । मालन नदी में एक व्यक्ति का शव मिला है। शव मिलने की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से रेस्क्यू कर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है। मृतक की पहचान राकेश उर्फ पप्पू उम्र 45 वर्ष ऑटो चालक के रूप में हुई है। राकेश अपने परिवार के साथ दुर्गापुरी के उमरावनगर में किराए के मकान पर रहता था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई…
उत्तराखंड : हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद, बर्फबारी के बीच कई श्रद्धालु बने साक्षी
चमोली। सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट सोमवार को विधि विधान के साथ बंद कर दिए गए हैं। भारी बर्फबारी के बीच कई श्रद्धालु इस खास पल के साक्षी बने। वहीं, तीर्थयात्रियों में खासा उत्साह भी देखने को मिला। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर यानी सोमवार को दोपहर एक बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इसके अलावा लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट भी बंद हो कर दिये गये हैं। कपाट इस साल 22 मई को खोले गए थे। गौर हो कि हेमकुंड साहिब में सिखों के…