इंजीनियरिंग कॉलेज में तय मानकों के अनुसार फैकल्टी की तैनाती की जाएः सीएम धामी
देहरादून। राज्य के इंजीनियरिंग संस्थानों को राष्ट्रीय स्तर पर विकसित किये जाने के लिए इन्फ्रास्टक्चर, योग्य फैकल्टी, आधुनिक लैब और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए उद्योग जगत की मांग के अनुसार उन्हें विभिन्न ट्रेड में दक्ष बनाया जाए। राज्य के इंजीनियरिंग संस्थानों को राष्ट्रीय स्तर पर विकसित किये जाने के सबंध में मंगलवार को सचिवालय में आयोजित बैठक के दौरान ये निर्देश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं, हॉस्टल और बाउंड्री वॉल की व्यवस्था के साथ ही…
उत्तराखंड : पांच महीनों में 253 किसानों ने किया ढाई करोड़ का कारोबार
देहरादून। उत्तराखंड के सीमांत जिलों में स्थित आईटीबीपी की बटालियनें अक्तूबर, 2024 तक मटन, चिकन, फिश सप्लाई के लिए बड़े शहरों पर निर्भर थीं। लेकिन अब उत्तराखंड पशुपालन विभाग ने आईटीबीपी का अनुबंध सीधे स्थानीय पशु पालकों से करा दिया है। इसके बाद शुरुआती पांच महीने में ही, चार सीमांत जिलों के 253 किसान आईटीबीपी के साथ 2.6 करोड़ का कारोबार कर चुके हैं। पशुपालन विभाग ने गत 30 अक्तूबर को इस योजना को लेकर आईटीबीपी के साथ विधिवित अनुबंध किया। इसके तहत पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी और चम्पावत जनपद के 10 सहकारी समितियों और एफपीओ से जुड़े 253 किसान…
एक्टिवा खाई में गिरी, मां-बेटी और दो बच्चे थे सवार, एक महिला की मौत
टिहरी। टिहरी में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मोटर मार्ग पर गुजराडा के समीप एक एक एक्टिवा खाई में गिर गई। वाहन पर दो महिलाएं और दो बच्चे सवार थे। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं, एक महिला और दो बच्चे घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, घटना करीब ढाई बजे की है। चारों लोग एक्टिवा से नरेंद्रनगर से देहरादून जा रहे थे। इस दौरान वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान घायल अंजू (28) पत्नी…
मजदूर दंपति की संदिग्ध हालात में मौत
देहरादून। प्रेमनगर के एक निर्माणाधीन मकान में मजदूर दंपति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दोनों के शव कमरे में लगे एक पाइप से बंधे फंदों पर लटके मिले। कमरा अंदर से बंद था। लिहाजा, पुलिस प्राथमिक तौर पर आत्महत्या मान रही है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। एसओ प्रेमनगर मोहन सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त छत्तीसगढ़ के जिला कबीरधाम के रहने वाले भास्कर लाल (28) और उनकी पत्नी जनिक गौड़ (26) के रूप में हुई है। भास्कर लाल यहां ग्राफिक एरा अस्पताल के पास बन रहे एक भवन में डेढ़ माह…
उत्तरखंड : राज्यपाल ने उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की परीक्षाओं में सफल छात्र-छात्राओं को दी बधाई
: देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि आप सभी की यह सफलता आपकी कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास एवं समर्पण का परिणाम है। यह उपलब्धि न केवल आपके लिए बल्कि आपके परिवार, गुरुजनों और पूरे उत्तराखण्ड के लिए गर्व की बात है। राज्यपाल ने उन सभी माता-पिता, अभिभावकों और शिक्षक समुदाय को भी विशेष रूप से बधाई दी, जिनके मार्गदर्शन, प्रोत्साहन और सतत…
मंदिर पर दिए बयान के बाद तीर्थपुरोहित आक्रोशित, जानिए खबर
देहरादून। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के मंदिर पर दिए बयान के बाद उत्तराखण्ड के तीर्थपुरोहितों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही हैं। तीर्थपुरोहितों का कहना है कि उर्वशी रौतेला के बयान से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इतना ही नहीं, तीर्थ पुरोहितों ने उत्तराखंड के डीजीपी को शिकायती पत्र सौंपकर उर्वशी रौतेला के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मूल रूप से उत्तराखण्ड की निवासी बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक पॉडकास्ट के दौरान दावा किया है कि उत्तराखंड में पहले से ही मेरे नाम का मंदिर है। उर्वशी मंदिर. आप बदरीनाथ टेंपल के दर्शन करने जाओगे उसके…
देहरादून : बंजारावाला में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली
देहरादून। कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत बंजारावाला में घर के बाहर खड़े एक युवक को दो युवकों ने गोली मार दी। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और लोगों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। 25 वर्षीय मोईन अपने जीजा के घर बंजारावाला में रहकर जीजा के साथ काम करता है। शनिवार…
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 10वीं में 90.77 और 12वीं में 83.23 प्रतिशत छात्र-छात्राएं हुए पास
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। छात्र लंबे समय से इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रामनगर से परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। 10वीं में 90.77 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है जबकि 12वीं में 83.23 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 12वीं क्लास में अनुष्का राणा टॉपर रही। उनको 98.60 फीसदी अंक मिले हैं। वहीं, 10वीं में बागेश्वर निवासी कमल चौहान ने टॉप किया है। कमल को 99.20 फीसदी अंक प्राप्त हुए…
संदिग्ध परिस्थिति में छात्र को गोली लगने का खुलासा, साथी गिरफ्तार
देहरादून। संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र को गोली लगने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने साथी छात्र को गिरफ्तार कर उसके पास से पिस्टल बरामद कर ली है। पहले मामले में छात्र को गोली लगने की घटना को आत्महत्या करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा था। जानकारी के अनुसार बीते 16 अप्रैल को कोलूपानी, कोटरा संतूर रोड स्थित एक निजी पैंईग गेस्ट (पीजी) में रह रहे एवं अल्पाइन इंस्टिट्यूट प्रेमनगर में बी.एस.सी. एग्रीकल्चर द्वितीय वर्ष के छात्र शशि शेखर पुत्र नंदकिशोर यादव, निवासी झारखंड को संदिग्ध परिस्थिति में सिर में गोली लगने की सूचना…
मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को यथा शीघ्र समाधान के निर्देशित दिए। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं रखी। मुख्यमंत्री ने सभी प्रकरणों पर अधिकारियों को यथाशीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने बिजली, पानी, सड़क, अतिक्रमण, जमीन से जुड़े मामले, आर्थिक सहायता और अन्य समस्याएं रखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जन सेवा ही लक्ष्य को प्राथमिकता में रखकर कार्य…






























