कई जिलो में चला आंधी तूफान, केदारनाथ में फिर बर्फबारी
देहरादून। कई जिलों में रविवार सुबह आंधी तूफान चलने के साथ ही कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। किन्तु केदारनाथ धाम में बर्फबारी से पहुंचे श्रद्धालु झूम उठे। धाम में इस अद्भुत नजारे ने तीर्थयात्रियों को अभिभूत किया। केदारनाथ धाम में बर्फबारी शुरू होते ही श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के जयकारे लगाने शुरू किए। मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज (रविवार) तेज गर्जना के साथ बिजली चमकने के आसार बताए हैं। मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग की ओर से जारी…
ट्रेन से कटकर युवक की मौत
देहरादून। लच्छीवाला रेंज के खैरी बनबहा क्षेत्र में बीती देर रात एक युवक की ट्रेन से कटने के कारण मृत्यु हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि देर रात्रि 11 बजे रेलवे ट्रैक के समीप एक शव पड़े होने की सूचना मिली। जिसमें बताया गया कि एक युवक मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन से कट गया है। पुलिस बल को मौके पर भेजकर शव को कब्जे में लिया गया। मृतक के शव के पास ही…
हृदय गति रुकने से गंगोत्री में तीर्थयात्री की मौत
उत्तरकाशी। गंगोत्री धाम की यात्रा पर आए गुजरात के एक तीर्थयात्री की हृदय गति रुकने से हर्षिल के पास मौत हो गई। यात्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अब तक गंगोत्री धाम की यात्रा पर आने वाले सात तीर्थयात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत हुई। यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आने वाले 11 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी। रविवार को अमृत भाई (65) निवासी हरियाल गांव, जिला सूरत गुजरात की गंगोत्री जाते समय रास्ते में तबीयत बिगड़ी। साथ में आए तीर्थयात्रियों ने 108 सेवा से मदद मांगी। 108 सेवा के माध्यम से अमृत…
देहरादून : मुनिसुब्रतनाथ पंचायती जिनालय का माजरा में हुआ शिलान्यास
देहरादून। पुष्पगिरी तीर्थ प्रणेता गणाचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी महाराज, पूज्य क्षुल्लक श्री पर्व सागर जी महाराज, पूज्य क्षुल्लक श्री ससंघ के मंगल सानिध्य में श्री 1008 मुनिसुब्रतनाथ पंचायती जिनालय का भव्य शिलान्यास कार्यक्रम शक्ति विहार माजरा में बड़े हर्षोल्लास मंत्रोचार के साथ हुआ। प्रातः 6.30 बजे श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन स्थित मंदिर जी मे भगवान का अभिषेक कर पूज्य आचार्य के मुखरविंद द्वारा शांतिधारा की गयी। इसके पश्चात बड़ी संख्या मे महिलाओं पुरुषों और बच्चों सहित जैन धर्मशाला मे एकत्रित होकर वहा से घट यात्रा प्रारम्भ हुई। घट यात्रा महावीर चैक, पटेलनगर, निरंजनपुर होकर…
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के रजत जयंती समारोह : नेहा कक्कड़ के गीत पर झूमे छात्र छात्राएं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्य्रकम में हुए शामिल देहरादून | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के रजत जयंती समारोह ग्राफेस्ट में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान बालीवुड की जानीमानी गायिका और अनेक अवार्ड से नवाजी गयी नेहा कक्कड द्वारा गानों की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अपने भविष्य के लिये मेहनत करते हुए अपने सर्वोत्तम को प्राप्त करें, ऐसी मेरी कामना है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतवर्ष नई-नई ऊँचाइयों को…
शिरोमणी महाराणा प्रताप के जयंती पर समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी हुए सम्मानित
देहरादून | शिरोमणी महाराणा प्रताप की 484 वी जयंती पर क्षत्रिय चेतना मंच द्वारा दून के ननूरखेडा स्थित महाराणा प्रताप भवन मे आयोजित विशाल समारोह में मुख्य अतिथि सिरोही दरबार, माउंट आबू राजस्थान के महाराणा पद्यश्री रघुवीर सिंह चौहान तथा शिक्षा मंत्री डॉं.धनसिंह रावत,संस्था के संरक्षक मोहन सिंह चौहान द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा महाराणा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समारोह की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक ठाकुर राजेंद्र सिंह खत्री ने की।इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी देशवासियों को महाराणा प्रताप के देश प्रेम और बहादुरी के जज्बे से प्रेरणा…
नेक कार्य : मानवाधिकार संगठन ने 150 विद्यार्थियों को लेखन सामग्री वितरित की
देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बल्लूपुर नगर क्षेत्र देहरादून में अध्ययन कर रहे 150 बालक एवं बालिकाओं को दीप लोक स्थित श्री राम मंदिर सभागार में लेखन सामग्री एवम स्वच्छता अभियान के तहत साबुन वितरित की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर एस फारुख, जस्टिस राजेश टंडन विशिष्ट अतिथि पर्यावरणविद साधना जयराज रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर फारुख ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है जिनको सजाना सवारना उनका भविष्य उज्जवल करना हम सभी का प्रथम कर्तव्य है साथ ही बच्चे भी अगर बराबर का सहयोग कर…
नेतागिरी छोड़कर पढ़ाई पर ध्यान दें मास्टरः डीजी तिवारी
देहरादून। बोर्ड के परिणामों में अटल उत्कृष्ट स्कूलों के खराब परिणाम पर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने अफसरों की जमकर क्लास लगाई। छुट्टी के बावजूद महानिदेशक ने निदेशालय में अफसरों के साथ बैठक कर परिणाम की समीक्षा करते हुए सख्त निर्देश जारी करंे। बैठक में डीजी ने स्पष्ट कहा कि मास्टर अखबारों में बयानबाजी के बजाय पठन पाठन पर अपना ध्यान केंद्रित करें। तिवारी ने कहा कि जिन विद्यालयों में 50 प्रतिशत से भी कम रिजल्ट रहा है उनके प्रिंसिपल को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। बैठक में यह भी निकलकर सामने आया कि सुगम वाले स्कूलों की परफॉर्मेंस ज्यादा…
बदरी-केदार यात्रा से लौट रहे तीर्थयात्री की हृदय गति रूकने से मौत
ऋषिकेश। बदरी-केदार यात्रा से लौट रहे एक यात्री की ऋषिकेश में हृदय गति रूकने से मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि यात्री अपने परिवार के साथ अहमदाबाद से आया था। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार नारणपुरा, अहमदाबाद गुजरात निवासी सुनील कुटमल (63 वर्ष) पुत्र लक्ष्मण भाई कुटमाल अपने परिवार के साथ छह मई को अहमदाबाद से बदरीनाथ व केदारनाथ की यात्रा पर गए थे। सभी यात्रा कर अहमदाबाद जाने के लिए शुक्रवार की रात को ऋषिकेश पहुंचे और तपोवन स्थित कार्बन हॉस्टल एंड होटल डेक्कन वैली में ठहरे…
दुःखद : सड़क हादसें में घायल की उपचार के दौरान मौत
देहरादून। सड़क हादसे में घायल सुरक्षा कर्मी की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।प्रेमनगर थाना इंचार्ज पीडी भट्ट ने बताया कि बीते गुरुवार शाम को मनोज ढौंढियाल निवासी पौड़ी गड़वाल उम्र 48 वर्ष पौंधा में सुरक्षा कर्मी की नौकरी करता था। वह सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के छात्र शशांक ने तेज रफ्तार बाइक से उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में मनोज ढौंढियाल को गहरी चोट आई, उसे इलाज के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार देर रात…