कुलपति सम्मेलन 20 दिसम्बर को राजभवन में
देहरादून। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की अध्यक्षता में 20 दिसंबर गुरुवार को पूर्वाहन 11.00 बजे से राजभवन में राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में कुलाधिपति और राज्यपाल श्रीमती मौर्य प्रदेश में विश्वविद्यालयों तथा उच्च शिक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों की समीक्षा करेंगी। राज्यपाल श्रीमती मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित होने वाला यह प्रथम कुलपति सम्मेलन होगा। राज्यपाल के सचिव आरके सुधांशु ने बताया कि सम्मेलन में विश्वविद्यालयों में परीक्षाओं, परिणाम तथा दीक्षांत समारोहों की समयबद्वता के साथ-साथ दाखिले और नियुक्तियों पर भी परिचर्चा होगी। विश्वविद्यालयों के सामाजिक दायित्वों से संबंधित क्रियाकलापों पर विमर्श…
दो मुंहा सांप के चक्कर में गए जेल , जानिए खबर
कलियर। पुलिस ने चेकिंग के दौरान दुर्लभ प्रजाति (दो मुंहा सांप) के सांप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर इस सांप को नेपाल बार्डर के नानपारा इलाके से डेढ़ लाख रुपये में खरीदकर लाए थे। इस सांप को कलियर में पांच लाख रुपये में बेचे जाने की तैयारी थी। आरोपित लंबे समय से वन्य जीवों की तस्करी कर रहे थे। सांप को वाइल्ड लाइफ संस्थान में भेजे जाने की तैयारी है। जबकि तस्करों को जेल भेज दिया गया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस सांप को लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं। कुछ…
फर्जी पीसीएस अधिकारी को पुलिस ने दबोचा
देहरादून। दून पुलिस ने ’फर्जी पी0सी0एस0 अधिकारी बनकर ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार ओमवीर सिंह ढाका पुत्र चन्द्रपाल सिंह ढाका नि0 ग्राम भवानीपुर पो0ओ0 चन्दोक जनपद बिजनौर, हाल निवासी माउण्ट व्यू कालोनी, ओम भवन, सहस्त्रधारा रोड ने थाना राजपुर में लिखित सूचना दी कि वह जनपद बिजनौर का मूल निवासी है और वर्तमान मे सहस्त्रधारा रोड़ पर निवास कर रहा। पुलिस को दी तहरी में उसने बताया कि वह देहरादून मे प्रोपर्टी व रेस्टोरैन्ट का बिजनस करता है। कुछ…
केदारनाथ धाम में बर्फबारी, जानिए खबर
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के कारण केदारनाथ में पारा लुढ़क गया है। केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी ठप पड़ गये हैं। केदारनाथ धाम में दो फीट से अधिक बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के चलते केदारनाथ धाम में परेशानियां भी बढ़ गई हैं। इसके अलावा निचले क्षेत्रों में भी बारिश और बर्फबारी हो रही है। द्वितीय केदार मदमहेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ, चोपता-दुगलविटटा, कार्तिक स्वामी, देवरियाताल आदि क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई है।विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के चलते केदारपुरी में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।…
छोटे राज्यों का भविष्य राष्ट्रीय दलों के हाथ में सुरक्षित नहींः रतूड़ी
देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने मिजोरम तथा तेलंगाना में क्षेत्रीय दलों द्वारा प्रचंड बहुमत हासिल करने पर क्षेत्रीय दल एमएनएफ तथा टीआरएस को बधाई दी है। उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक बीडी रतूड़ी ने कहा कि मिजोरम तथा तेलंगाना राज्य की जनता एवं वहां के क्षेत्रीय दल बधाई के हकदार हैं। दोनों ही राज्य की जनता ने राष्ट्रीय दलों को नेपथ्य में धकेलते हुए यह संदेश दिया कि छोटे राज्यों का भविष्य राष्ट्रीय दलों के हाथ में सुरक्षित नहीं है। यूकेडी देहरादून महानगर अध्यक्ष संजय क्षेत्री के माध्यम से जारी बयान में बीडी रतूड़ी ने उत्तराखंड की जनता से भी…
अधिकारियों व कार्मिकों को निरन्तर प्रशिक्षण की जरूरत , जानिए खबर
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि निरन्तर परिवर्तित समय, तकनीक, प्रशासनिक व सामाजिक आवश्यकताओं के कारण अधिकारियों व कार्मिकों कों निरन्तर प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है। प्रशिक्षण की क्षमता विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। अधिकारी व कार्मिक नया सीखने के लिए हमेशा तैयार रहे। अधिकारियों व कार्मिकों के क्षमता विकास से राज्य के विकास को गति मिलेगी। प्राइवेट सेक्टर अप्रोच के साथ कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास एंव पंचायती राज संस्थान रूद्रपुर के बोर्ड आफ गवर्नर्स की आठवीं बैठक सम्पन्न हुई। मुख्यमंत्री…
एनआईटी मामला : हाईकोर्ट ने राज्य,एनआईटी और केंद्र सरकार को जवाब दाखिल करने को कहा
नैनीताल। हाईकोर्ट ने श्रीनगर गढ़वाल से एनआइटी शिफ्ट करने के बहुचर्चित मामले में सुनवाई करते हुए राज्य, केंद्र सरकार तथा एनआईटी को जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने सुमाड़ी, नियाल समेत दो अन्य गांवों की पक्षकार बनाने के प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया। अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद नियत की गई है। ग्रामीणों ने हाई कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि श्रीनगर आइआइटी के लिए उनके द्वारा 120 हेक्टेयर भूमि दान दी है। उम्मीद थी कि एनआइटी बनने से इलाके का विकास होगा, क्षेत्र में हो रहे पलायन पर रोक लगेगी और स्थानीय बेरोजगारों…
जनसंपर्क और मीडिया लोक कल्याणकारी राज्य की प्रमुख विशेषता : राज्यपाल
देहरादून। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आज देहरादून में आयोजित पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया की 40वीं राष्ट्रीय कांफ्रेंस के समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री प्रकाश पंत भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को कांफ्रेंस की थीम के अनुरूप गंगा की स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल मौर्य ने कहा कि गंगा और हिमालय का संरक्षण समय की मांग है। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क और मीडिया की हिमालय और गंगा संरक्षण में प्रमुख भूमिका है। हिमालय सिर्फ एक पर्वत माला नहीं वरन् भारतीय संस्कृति…
मानव अधिकार दिवस : इस वर्ष 2090 वाद में से 1434 वाद निस्तारित
देहरादून | उत्तराखण्ड मानव अधिकार आयोग में मानव अधिकार दिवस के अवसर पर आयोग के माननीय सदस्यों की उपस्थिति में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की एक सभा हुई जिसमें मानव अधिकार संरक्षण के संबंध में सत्त कार्यरत एवं प्रयत्नशील रहने हेतु संकल्प लिया गया। इस अवसर पर कई वादकारी भी उपस्थित रहे। आयोग द्वारा मानव अधिकारों के प्रति कृत संकल्प होने के परिणाम स्वरूप आज विशेष रूप से वादों की सुनवाई की गई और 05 वादों का स्वतः संज्ञान लिया गया और 12 नये वादों पर निर्देश जारी किये गये। आयोग के माननीय सदस्य न्यायमूर्ति अखिलेश चन्द शर्मा ने मानव…
एकता कपूर व माही गिल गंगाआरती में हुए शामिल
ऋषिकेश। वालीबुड अभिनेत्री माही गिल व प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कहा कि उनकी नई वेब सीरीज अपहरण की लॉंच होने जा रही है। जोकि रोमांचित करने वाली थ्रिलर कम मिस्ट्री है। उन्होंने दर्शकों के बीच इस वेब सीरीज के जनता के बीच भारी लोकप्रियता मिलने की उम्मीद जताई। तीर्थनगरी ऋषिकेश के अलोहा रिर्सोट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए वालीबुड एक्ट्रेस माही गिल व प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कहा कि वें इस बेव सीरीज की कामयाबी के लिए मां गंगा का आर्शिवाद लेने देवभूमि उत्तराखण्ड पहुंची है। उन्होंने बताया कि उनकी आगामी वेब सीरीज अपहरण के कई सारे सीनों का…