चीन में कोरोना का नया वैरियंट बरपा रहा कहर, दिल्ली में भी बढ़ रहे कोरोना, जानिए खबर
नई दिल्ली/ देहरादून | कोरोना वायरस के मामले भले ही भारत में अब कम आ रहे हों लेकिन चीन में अभी भी इस वायरस का प्रकोप जारी है। पत्रकारिता जगत के मुताबिक, चीन में हर दिन कोरोना के 12 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच चौंकाने वाली बात ये है कि ओमीक्रॉन वैरियंट का एक नया सब वैरिएंट सामने आने की बात कही जा रही है | इस नए वैरियंट के लक्षण शंघाई से 70 किलोमीटर दूर स्थित शहर में मिले हैं। ये नया वैरियंट ओमिक्रॉन वैरिएंट की BA.1.1 सब टाइप से विकसित हुआ लगता है। ये नया वैरियंट कोरोना के अन्य वैरियंट से मैच नहीं करता है जहां दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना पर जानकारी साझा करते हैं और हालात पर देखरेख करते हैं। वही भारत मे नई दिल्ली में कोरोना के मामले 4 दिनों के अंदर 1 फीसदी से अधिक बढ़े है |अब 70 से 80 नये मरीज प्रतिदिन मिल रहे है |