क्लेमनटाउन थाना : टर्नर रोड सी 13 में बंद मकान के अंदर मिला पति पत्नी का शव
Posted by Pehchanexpress Admin on Tuesday, June 13, 2023 · Leave a Comment

शव मिलने से सुभाषनगर और ओगल भट्टा इलाके में सनसनी
4 दिन का जन्मा बच्चा शव के पास मिला
देहरादून | टर्नर रोड सी 13 में बंद मकान के अंदर मिला पति पत्नी का शव मिलने से सनसनी मच गयी है | बदबू आने पर आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को दी सूचना गयी ।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस पहुँच कर कमरे के अंदर फर्स पर पड़ा मिला पति पत्नी का शव, पति पत्नी के शव के पास से ही मिला उनका कुछ ही 4 दिन पहले जन्मा बच्चा ।पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया, बच्चे का उपचार चल रहा | 3-4 दिन पहले मौत होने की आशंका परिजनों को दी सूचना, मृतक कासिफ 25 वर्षीय और अनम की थी 22 वर्ष उम्र बतायी जा रही है | सहारनपुर के रहने वाले कासिफ की अनम थी दूसरी पत्नी |पुलिस कमरे से फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य जुटा रही है | किराए पर JCB चलाता था मृतक कासिफ। पुलिस के मुताबिक कासिफ की दूसरी शादी से परिवार वाले थे नाराज। पिछले 3-4 महीने पहले ही कासिफ ने टर्नर रोड पर किराए पर लिया था मकान। एसपी देहात कमलेश उपाधयाय सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँचे , यह घटना क्लेमेंटाऊन थाना क्षेत्र के टर्नर रोड की है |