देहरादून फुटबाल एकेडमी के दो खिलाडी वासु और सार्थक ने सीबी एसई नेशनल स्कूल टीम को सिल्वर मैडल दिलाया
देहरादून | देहरादून फुटबाल एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष एवं हेड कोच नेशनल फुटबाल गोल्ड मैडलिस्ट विरेन्द्र सिंह रावत ने ख़ुशी जाहिर की और एक और उपलब्धि के बारे मे जानकारी दी की हमारी कोचिंग के माध्यम से देहरादून के प्रेमनगर निवासी वासु और गढ़ी केंट निवासी सार्थक थापा ने रुद्रपुर उत्तराखंड के एमीनिटी पब्लिक स्कूल से अंडर 19 सी बी एस सी नेशनल स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट खेलते हुए टीम को फाइनल मैच मे सिल्वर मैडल दिलाया, बड़े हर्ष की बात है वासु ने स्टॉपर की भूमिका और सार्थक थापा ने फॉरवर्ड की भूमिका मे बेहतरीन खेलते हुवे टीम को फाइनल तक पहुंचाया और फाइनल मे राजस्थान से 1-0 से हारकर उपविजेता बना और सिल्वर मैडल प्राप्त किया ये उत्तराखंड मे पहली बार है की कोई स्कूल सी बी एस ई नेशनल प्रतियोगिता मे फाइनल तक पंहुचा , रावत ने स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर सुभाष अरोडा और समस्त खिलाड़ियों को इस बेहतरीन उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनायें दी और कहा की देहरादून फुटबाल एकेडमी के दो खिलाड़ियों ने आपकी टीम से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया, इससे पूर्व भी दोनों खिलाड़ियों ने उत्तराखंड से इंडियन लीग मे भी प्रतिभाग किया था रावत ने बताया की देहरादून फुटबाल एकेडमी ने 12 सालों मे हजारों खिलाड़ियों का भविष्य बनाया है आज भी कई खिलाडी नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर देहरादून फुटबाल एकेडमी,राज्य का नाम और कोच का नाम रोशन कर रहे है, आज रावत की कोचिंग से हजारों खिलाडी सरकारी, गैर सरकारी, ओ एन जी सी, एफ सी आई, ऑडिट, इनकम टेक्स, गढ़वाल राइफल्स, कुमाऊ रेजिमेंट, गोरखा राइफल्स, एयर फ़ोर्स आदि विभाग के खेल रहे है और एकेडमी और कोच का नाम रोशन कर रहे है राज्य खेल फुटबाल के विकास के लिए रावत को अभी तक 58 इंटरनेशनल और नेशनल अवार्ड मिल चुके है 15 राज्यों से रावत ने बताया की एक मात्र उत्तराखंड की पहली रजिस्टर एकेडमी है जो उत्तराखंड सरकार और आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन से मान्यता प्राप्त है |