देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 10वें संस्करण का भव्य शुभारंभ
देहरादून। उत्तराखंड की खूबसूरत राजधानी देहरादून में 10वें देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का भव्य उद्घाटन हुआ। सिनेमा प्रेमियों, कलाकारों और फिल्म निर्माताओं से सजे इस अवसर ने शहर को फिल्मी रंगों में रंग दिया। यह तीन दिवसीय फिल्म महोत्सव (7 से 9 नवम्बर) पीवीआर सेंट्रियो मॉल, देहरादून में आयोजित किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में भारतीय फिल्म जगत की कई प्रसिद्ध हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इनमें मुकेश खन्ना, रणवीर शौरी, जमील खान, लिलिपुट, दर्शन जरीवाला, इनामुल हक और ‘द केरला स्टोरी’ के निर्देशक सुदीप्तो सेन शामिल रहे। इन सभी कलाकारों ने देहरादून जैसे शांत शहर में फिल्म फेस्टिवल की इस परंपरा को सराहा और कहा कि यह मंच युवा फिल्मकारों और उभरते टैलेंट को अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने का शानदार अवसर प्रदान करता है। इस वर्ष के मुख्य अतिथि रहे उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, जिन्होंने कहा कि “देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल न केवल सिनेमा को प्रोत्साहित करता है, बल्कि उत्तराखंड को फिल्म निर्माण के वैश्विक नक्शे पर एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाने में भी सहायक है।
विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि “यह फेस्टिवल नई पीढ़ी को सृजनशीलता, संस्कृति और कला के माध्यम से जोड़ने का एक अनोखा माध्यम है।





















