देहरादून : ओएनजीसी ने किया साइक्लोथोंन 2022 का आयोजन
देहरादून | आज दिनांक 6 मार्च 2022 को साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ ओएनजीसी ने साइक्लोथोंन 2022 का आयोजन किया जिसका लक्ष्य संस्कृति सुरक्षा और युवाओं को अच्छी सेहत के प्रति प्रोत्साहित करना था। इस साइक्लोथोन में ओएनजीसी के 80 और देहरादून साइकिलिंग क्लब और साइकिलिंग क्लब देहरादून के 20 , कुल 100 लोगो ने भाग लिया । ये यात्रा सुबह 7बजे तेल भवन से शुरू हुई, जो बिंदाल, घंटाघर, दिलाराम चौक, गढ़ी कैंट , सेवन ऑक्स स्कूल, ओएनजीसी स्कूल होते हुए ओएनजीसी कम्युनिटी सेंटर पर समाप्त हुई । ये यात्रा 12किलोमीटर लंबी थी जिसमे युवाओं, महिलाओ और बुजुर्गो ने भाग लिया और सफल बनाया। इस दौरान सभी साइक्लिस्ट को टी शर्ट, मास्क और रिफ्रेशमेंट प्रदान किए गए । देहरादून साइकिलिंग क्लब के सचिव हरिसिमरन सिंह ने इस आयोजन को करवाने वाली सभी साथियों को बधाई दी और कहा की ऐसे प्रयासों से ही हम अपने लक्ष्य देहरादून को पहली साइकिलिंग सिटी बनाने को प्राप्त कर पाएंगे । उन्होंने ओएनजीसी साइकिलिंग के सचिव मनोज अत्री, सतीश मोरे अरे नरेंद्र जी को इस अयोजन को सफल बनाने पर बधाई दी और अनुरोध किया की ऐसे आयोजन अब हर तीन महीने पर होने चाहिए, अयोजन में 100साइक्लिस्ट की लिमिट को हटा कर 300 किया जाए और साथ ही देहरादून साइक्लिंग क्लब के मेंबर्स को अधिक संख्या में मौका देने की मांग भी रखी । इस यात्रा में मनोज अत्री, सतीश मोरे, नरेंद्र , शबीर , हरिसिमरन सिंह, शिशर चावला, डिंपल सोटी, अंशु कनोजिया, अमित बालियान, भोले यादव, चांदनी अरोड़ा, अशोक, ऋतिक, कार्तिकेय, राहुल रावत, गगन, आदि मौजूद रहे ।