सच हो सकता भारत में ई.वोटिंग का सपना
यदि चुनाव आयोग की वर्तमान तैयारियों को देखे तो यह खबर फर्जी वोटर आईडी बनवाकर रखने वाले मतदाताओ को सावधान हो जाना चाहिए | अब जो खबर आ रही है उसके अनुसार चुनाव आयोग आधार कार्ड का नम्बर आपकी वोटर आई.डी. से जोड़ सकता है |यदि ये प्रणाली सही तरह से पालन की जाती है तो फर्जी कार्ड बनाने से लेकर फर्जी मतदान से भी चुनावो को राहत मिलेगी |
मुख्य चुनाव आयुक्त एच.एस ब्रह्मा का कहना है की यदि हम प्रत्येक आधार नम्बर को उसके फोटो पहचान पत्र से जोड़ना सुनिश्चित करते है तो भारत दुनिया का पहला देश बन जाएगा जो बायोमीट्रिक डाटा एकत्र कर इसमें जालसाजी रोकता हो | शायद यह प्रणाली इसी वर्ष से लागू हो सकती है |
गौरतलब है की भारत में एक से अधिक वोटिंग कार्ड बनवाना अपराधिक मामला है | जिसमे एक साल तक की सज़ा का प्रावधान है | ए.एस. ब्रह्मा ने नागरिको से एक से अधिक मतदाता पहचान पत्र ना बनवाने की भी अपील की | उन्होंने आगे बताया की भारतीय चुनाव प्रणाली दुनिया भर के अन्य लोकतान्त्रिक देशो से बेहतर है | भारत तीन से चार सप्ताह के भीतर इलेक्ट्रानिक वोटिंग पद्धति लागू कर सकता है |