फिर कोरोना रिटर्न, डर बढ़ा, जानिए खबर
नई दिल्ली | कोरोना ने देश ही नहीं दुनिया में कहर बरपाया | डेल्टा वेरिएंट ने तो हजारों लोगों की जान ले ली | वैक्सिनेशन के बाद लोगों के इम्यून सिस्टम मजबूत हुआ और जो इंफेक्टेड हुए, उनमें भी खुद का प्रतिरोधी तंत्र विकसित हो गया | इसी कारण ओमिक्रोन वायरस देश में उतना खतरनाक नहीं रहा | डरावनी बात ये है कि लोगों की बॉडी में जिंदा रहने के लिए वायरस ने खुद को तेजी से म्युटेट करना शुरू कर दिया है |
इन राज्यो में तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा कोरोना
कोविड के नए वेरिएंट BF.7 ने देश में दस्तक दे दी है | ये XXB वेरिएंट महाराष्ट्र, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में लोगों को तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा है | विशेषज्ञों ने चिंता जताई है कि अगले दो से 3 सप्ताह बेहद महत्वपूर्ण हैं | अगर सावधानी नहीं बरती तो देश के कोने कोने में अपने पैर पसार सकता है | लोगों को मास्क पहनने, दो गज दूरी बनाने और सैनिटाइज का यूज करने की जरूरत है |