गैस सिलेंडर , पेट्रोल , थोक डीजल के दाम बढ़े, वही रेल किराये में सीनियर सिटीजन को मिल रही छूट बंद
नई दिल्ली | आज गैस सिलेंडर , पेट्रोल के दाम बढ़ा दिया गया है गैस सिलेंडर 50 रुपये वही पेट्रोल 85 पैसे, थोक डीजल के दाम में 25 रुपये की बढोत्तरी हुई है , वही रेल किराये में सीनियर सिटीजन मिल रही छूट बंद हो गयी है भारत में रेलवे को लाइफलाइन माना जाता है हर दिन लाखों यात्री ट्रेनों में सफर कर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचते हैं | इसमें बड़ी संख्या में सीनियर सिटीजन भी शामिल होते हैं | अब रेलवे की तरफ से सीनियर सिटीजन के लिए बहुत बुरी खबर आई है | रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में साफ कर दिया है कि सीनियर सिटीजन को रेलवे के किराये में मिलने वाली एक्स्ट्रा छूट की सुविधा फिलहाल शुरू नहीं की जाएगी | इसका साफ मतलब है कि पहले की तरह अभी भी वरिष्ठ नागरिकों को किराये में एक्स्ट्रा छूट का लाभ नहीं मिलेगा | हला की रेलवे ने सीनियर सिटीजन के लिए इस सुविधा को नहीं बहाल करने के पीछे यह कारण बताया है कि पिछले दो सालों में कोरोना महामारी के कारण रेलवे की कमाई पर बहुत बुरा असर पड़ा है |