गर्व : भारतीय महिला ब्लाइंड फुटबॉल टीम में चार खिलाड़ी उत्तराखंड से, जानिए खबर
देहरादून | भारतीय महिला ब्लाइंड फुटबॉल टीम 15-18 फरवरी 2024 को टोक्यो,जापान फ्रेंडली मैच खेलने जायेगी टीम में कुल 8 खिलाड़ी हैं जिसमें से 6 खिलाड़ी दृष्टि दिव्यांग और 2 गोलकीपर दृष्टिवान हैं, इनमें से 3 खिलाड़ी शेफाली रावत,अक्षरा राना और शीतल उत्तराखंड की हैं और श्रद्धा यादव जो कि गोलकीपर हैं और अभी रिजर्व लिस्ट में हैं उत्तराखंड से ही हैं। यह सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में अध्यनरत हैं और यहीं पर ट्रेनिंग करते हैं। कोच का मानना है कि तीन खिलाड़ियों का भारतीय टीम में शामिल होना बहुत गर्व की बात है।इससे और लड़कियों को भी आगे आकर खेलने की एक सीख मिलेगी, इनमें से शेफाली रावत और अक्षरा राना इससे पूर्व में भी अक्टूबर के माह में इंग्लैंड में खेलकर आ चुकी हैं।जबकि शीतल पहली बार टीम में शामिल हो रही है।टीम में शामिल होने से खिलाड़ियों के परिवारजन भी काफी खुश हैं और उनको पहाड़ों से सीधे विदेशों की उड़ान भरते देखकर दिव्यांगता के पश्चात भी एक सबलता का अहसास मिल रहा है | सिलेक्शन कैंप इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन के तत्वाधान में कोच्चि केरल में 4 से 15 दिसंबर तक लगा था और कल ही टीम लिस्ट जारी हुई है।सबसे ज्यादा खिलाड़ी उत्तराखंड से ही हैं
टीम…
1. अक्षरा राना (उत्तराखंड)
2.शेफाली रावत (उत्तराखंड)
3.शीतल (उत्तराखंड)
4.आर सी विजया(तमिलनाडु)
5.एन किरण गोलकीपर(तमिलनाडु)
6.संगीता(पश्चिम बंगाल)
7.कोमल गायकवाड(महाराष्ट्र)
8. अपर्णा ई गोलकीपर(केरल)
रिजर्व…
1.श्रद्धा यादव गोलकीपर(उत्तराखंड)
2.भाग्यश्री (महाराष्ट्र)
3.जीरामणि महतो(दिल्ली)
स्टाफ…
कोच…शीना सी वी
फिजियो….निम्मी जोश
कोच/मैनेजर…..सुनील जे मैथ्यू