होली के मौके पर बच्चों के चेहरे मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन ने लायी मुस्कान
देहरादून | मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन द्वारा होली के शुभ अवसर पर विजय पार्क स्थित लेन् नंबर 11 मे वीर सावरकर बाल संस्कार केंद्र के छात्र छात्राओं को होली की सामग्री वितरित की गई कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शिक्षाविद समाजसेवी ऑल इंडिया रेडियो पर अपनी सेवाएं दे रही मीनू गोयल चौधरी रही इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा कि बच्चों को होली की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली एक ऐसा त्यौहार है जो दुश्मन को भी दोस्त बना देता है यह त्यौहार प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है हमें होली खेलते समय यह ध्यान रखना चाहिए जो रंग हम दूसरे को लगा रहे हैं उससे किसी को क्षति न पहुंचे उसको कोई परेशानी ना हो हो तो आप उसको रंग ना लगाएं साथ ही हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि जो कलर हम लगा रहे हैं वह जानवरों को हानि पहुंचाता है तो जानवरों की स्किन इसको सहन नहीं कर पाती है जिससे उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए हमें जानवरों को कभी भी रंग नहीं लाना चाहिए “| इस अवसर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि होली रंगों का उल्लास भरा उत्साह भरा त्यौहार है जिसमें सभी एक दूसरे के गले मिलते हैं और रंग लगाते हैं जिससे आपसी गिले-शिकवे दूर होते हैं और खुशी के रंग जीवन में बिखर जाते हैं । जब होली सामग्री बच्चों को दी गई उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी नजर आई इस मौके पर मधु जैन जितेंद्र दंडोना हरि शंकर अग्रवाल जी ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन महानगर अध्यक्ष जितेंद्र डंडोना वीर सावरकर बाल संस्कार केंद्र के उपाध्यक्ष हरिशंकर अग्रवाल केंद्र संचालिका रेखा रावत मास्टर युवराज वसुंधरा पाखी आदि लोग मौजूद रहे।