“ब्रा” ९ करोड़ की, क्या देखा है ऐसा
दुनिया में जहा महिलाये अपनी खूबसूरती के लिए मंहगे से महंगे ड्रेस धारण करती है वहीं कुछ ऐसी महिलाये भी है जो अंर्तवस्त्र के लिए करोडो खर्च कर देती है |बात हो रही है विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल एड्रीआना लिमा की जो करीब ९ करोड़ रुपये का अंतर्वस्त्र(ब्रा) न्यूयॉर्क के एक फैशन शो में पेश किया |इसे सेक्सी लिमा ने न्यूयॉर्क की गलियो में पहनी हुई दिखाई दी |इस अंर्तवस्त्र (ब्रा) में ९ करोड़ के हीरे लगे हुए है |
इस अंतर्वस्त्र को बनाने में 7 कारीगरों को लेकर लगभग २० दिन लगे |लिमा मॉडल इसे लांच करने पर अच्छा महसूस कर रही है उन्होंने कहा की इस अंतर्वस्त्र में कुल 3,000 हीरे जड़े गए हैं जो 142 से लेकर 82 कैरेट के हैं।