इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल टीम में उत्तराखंड के तीन खिलाड़ियों का हुआ चयन
तुषार कुमार,साहिल और सोवंद्र सिंह भंडारी ने उत्तराखंड का नाम किया रोशन
देहरादून | तीनों ही खिलाड़ी राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में शिक्षारत हैं | तीनों का चयन तीन दिनों तक चले आई बी एफ एफ सिलेक्शन ट्रायल्स कोच्चि केरल के पश्चात हुआ है |ट्रायल्स के लिए देश के लगभग सभी राज्यों से 20 खिलाड़ियों को बुलाया गया था जिसमें से अब केवल 8 खिलाड़ियों का चयन हुआ है | टीम अगले माह कोच्चि में ही दो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलेगी। नेशंस कप और एशिया ओसियाना चैंपियनशिप होनी हैं जिनमें आठ आठ विदेशी टीमें भाग लेने इंडिया पहुंचेंगी |इस सिलेक्शन से संस्थान में खुशी की लहर है क्योंकि लंबे समय से इस सिलेक्शन का इंतजार खिलाड़ी अपने कोच नरेश सिंह नयाल के संग कर रहे थे।कोच ने भी अपनी खुशियां जाहिर करते हुए खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की कामना की है |इनमें सोवेंद्र भंडारी सबसे अनुभवी खिलाड़ी है जो कि 2015 से इंडियन टीम में खेल रहा है।वहीं टीम का सबसे युवा खिलाड़ी तुषार भी उत्तराखंड से ही है। अब सोवेंद्र और तुषार संस्थान में ही ट्रेनिंग करेंगे और अगले माह 10 दिन पहले इंडियन टीम को ज्वाइन करेंगे।यहां पर कोच नरेश के साथ हो ट्रेनिंग चलेगी दोनों खिलाड़ियों की | जबकि साहिल कोच्चि में रहकर ही अन्य खिलाड़ियों संग कोचिंग जारी रखेगा।टीम के हेड कोच आई बी एफ एफ के सुनील जे मैथ्यू का कहना है कि उत्तराखंड से हमेशा अच्छे खिलाड़ी निकलकर आए हैं जिसके पीछे नयाल और खिलाड़ियों की मेहनत के साथ साथ उनके संस्थान का भी सहयोग है।हम भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग देहरादून से चाहते हैं।





















