जब इंसान के मन में बाहर का शोर हो तो सच की आवाज सुन नहीं पाता : आचार्य श्री सौरभसागर
देहरादून | सकल दिगम्बर जैन समाज, देहरादून, 31वां श्री पुष्प वर्षा योग समिति 2025 चातुर्मास के चौथे महीने में आचार्य श्री 108 सौरभसागर जी महामुनिराज क्लेमेंट टाउन में श्री पारसनाथ पद्मावती तीर्थ धाम मंदिर क्लेमेनटाउन में प्रवास में है आचार्य श्री के सानिध्य में विधानाचार्य संदीप जैन के निर्देशन में संगीतमय भक्तिमय *कल्याणमंदिर विधान* प्रारंभ हुआ. श्री गौरव जैन, राजीव जैन, पुलकित जैन, अंकित कुमार जैन, मुदित जैन, सहस्त्रधारा रोड सुधा जैन, का कल्याण मंदिर विधान में विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर आचार्य श्री सौरभसागर जी ने अपने प्रेरक प्रवचन में कहा कि –जब इंसान के मन में बाहर का शोर हो तो सच की आवाज सुन नहीं पाता है आपके मन में तो महाराज जी कई साल से हैं आप कहते हो कृपा कर दो कृपा कर दो आप सब बंधे हो गृहस्थ जीवन कारागृह के समान है बीवी बेड़ियों के समान है बच्चे खुफिया एजेंसी है इधर की बात उधर करते हैं तो इस ग्रहस्थ जीवन को छोड़ने के लिए भीतर का साहस चाहिए, सन्यास इतना सरल नहीं गुरु का दर्शन मिल सकता है कल्पना मिल सकती है पर उसकी हकीकत में बदलने के लिए समग्र त्याग और वैराग्य की आवश्यकता पड़ती है अभी भजन में सुन रहे थे *गुरु और सामने हो मेरे सपने सच हो मेरे* दर्शन तक सपने में ठीक है लेकिन आचरण में हकीकत की आवश्यकता है जितनी अच्छी आंखें बंद होगी उतने ही सपने अच्छे आएंगे सपने क्या है हमारे अतिरिक्त आकांक्षाओं की पूर्ति जो हम खुली आंखों में नहीं कर पाए वह सपने में कर लेते हैं। हमें वास्तविकता में जीना है सपनों में नहीं, सपना सुकून देते हैं लेकिन हकीकत कुछ और होती है। आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए *मीडिया कोऑर्डिनेटर मधु जैन* ने बताया कि महाराज श्री क्लेमेंट टाउन मंदिर में प्रवास पर है। आज की आहार चर्या पर्ल हाउस अरिहंत सीमेंट के यहां संपन्न हुई |





















