जैनधर्म : वर्षायोग हेतु मंगल कलश स्थापना दिवस कल 9 जुलाई को, जानिए खबर
देहरादून | परम पूज्य संस्कार प्रणेता, ज्ञानयोगी, जीवन प्रेरणा स्रोत, आचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी महामुनिराज का मंगल पुष्प वर्षायोग 2025 इस वर्ष देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अत्यंत उच्चस्तरीय एवं श्रद्धाभक्ति के साथ आयोजित किया जाएगा। जिनके सानिध्य में किया जाएगा। यह वर्षायोग हेतु मंगल कलश स्थापना कार्यक्रम दिनांक 9 जुलाई 2025 को श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर 60 गांधी रोड प्रिंस चौक देहरादून में प्रातः 8 बजे आयोजित किया जा रही है । आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी , विशिष्ट अतिथि धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, राजपुर विधायक खजान दास जी रहेंगे।





















