जैन मिलन महिला एकता द्वारा “तीज स्पेशल ” का हुआ आयोजन
देहरादून |जैन मिलन महिला एकता का “तीज स्पेशल “श्री दिगंबर जैन धर्मशाला में संस्था की अध्यक्षा वीरांगना वीना जैन की अध्यक्षता में सानंद संपन्न हुआ । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि की भूमिका विधायिका सविता कपूर एवं मधु सचिन जैन रही ।
निर्णायक मंडल मे…
वीरांगना नीरा चाचरा ,रुचि डावर,वीना सिंह , व कुमकुम जैन* द्वारा निभाई गयी
इस अवसर पर सविता कपूर ने सभी को तीज की बधाई देते हुए कहा कि जैन मिलन महिला एकता की अध्यक्ष वीना जैन एवं उनकी टीम द्वारा बहुत सुंदर-सुंदर कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं जो हर वर्ग की महिलाओं और बच्चों को उनसे जोड़े रखते है और उनका प्रयास रहता है कि सभी धर्म प्रभाव से जुड़े और धर्म लाभ उठाएं धर्म की ओर अग्रसर हो। कार्यक्रम का प्रारंभ महावीर प्रभु की वंदना व सावन गीत से हुआ ।महावीर प्रभु की दिव्या देशना को दर्शाता हुआ एक बहुत सुंदर गीत व शास्त्रीय संगीत के द्वारा सावन गीत प्रस्तुत किए गए , तीज क्वीन प्रतियोगिता 25 से 35 आयु वर्ग में प्रथम प्रियंका जैन _द्वितीय मोनिका जैन तृतीय सुप्रिया जैन रही। तीज क्वीन प्रतियोगिता 36 से 55 आयु वर्ग में प्रथम कविता गुलाटी द्वितीय इंदु जैन तृतीय प्रियंका जैन स्थान पर रही । तीज क्वीन प्रतियोगिता 56 से ऊपर आयु वर्ग में प्रथम सुनीता जैन द्वितीय सुनीता जैन तृतीय अनुपम जैन स्थान पर रही। जबकि ब्यूटीफुल हेयर स्टाइल का खिताब ज्योति जैन फेबुलस ज्वेलरी का खिताब पूनम जैन सरिता जैन_स्माइलिंग ब्यूटी का खिताब पूजा जैन मोस्ट एलिगेंट लुक प्रीति जैन मोस्ट ब्यूटीफुल आईज मंजू कटारिया और टाइमलेस ब्यूटी का खिताब रश्मि जैन को मिला। सास बहू जोड़ी,देवरानी जेठानी नंद भाभी सखी सहेलियों की जोड़ियां ने बहुत सुंदर प्रस्तुति दी । तीज तंबोला भी खिलाया गया तथा ढेर सारे सरप्राइज गेम को सभी ने बहुत एंजॉय किया। कार्यक्रम का सफल संचालन वीरांगना वंदना जैन ,चारू शर्मा, बबिता जैन ने किया ।इस कार्यक्रम में वीरांगना सुचिता, हर्षिदा,मीनू सारिका , अनुभा, संगीता, संध्या , कामना आदि का विशेष सहयोग रहा । सभी मेहमानों को सुहाग पिटारी उपहार स्वरूप दी गई। कार्यक्रम में सभी नाम मनमोहक प्रस्तुतियों का आनंद लिया । इस अवसर पर शशि जैन प्रीति जैन मंजू जैन प्रीति जैन रचना जैन आदि लोग मौजूद रहे।