जैन समाज : किया गया सम्मानित
देहरादून | परम पूज्य संस्कार प्रणेता ज्ञानयोगी जीवन आशा हॉस्पिटल प्रेरणा स्तोत्र उत्तराखंड के राजकीय अतिथि आचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी महामुनिराज के मंगल प्रेरणा एवं सानिध्य में प्रतिदिन श्री जी की पूजा अर्चना बड़े ही हर्षोल्लास के साथ की जाती है. जिसमें सभी भक्तजन भक्ति भावों से श्री जी की पूजा करते हैं दिनांक 01.08.25 से अध्यात्मिक ज्ञान संस्कार शिविर का आयोजन श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर एव जैन भवन गाँधी रोड देहरादून पर हुआ, शिविर में 6 वर्ष से 80 साल तक के लगभग 180 शिविरार्थियों जिनमे बच्चे महिला पुरुष ने प्रतिभाग किया। अध्यात्मिक ज्ञान संस्कार शिविर की परीक्षा दिनांक 08.08.25 को दोपहर में संपन्न हुई। जिसके परिणाम आज घोषित किये गये। जिसमे आज सर्वश्रेष्ठ, उत्तम, प्रथम, द्वितीय आने वाले परीक्षार्थियों को पुरस्कार से नवाज़ा गया। साथ ही सभी लोगो को सांत्वना पुरुस्कार दिये गये।
यह आध्यात्मिक शिविर पंडित गगनदीप जैन का भी मार्गदर्शन मिला | शिक्षण शिविर के भाग 4 में प्रथम कविता जैन 6 साल पूर्व भी कविता जैन आचार्य सौरभ सागर जी के द्वारा शिक्षण शिविर में प्रथम आई थी द्वितीय प्राची जैनभाग 2 में प्रथम निपरा जैन भाग 2 में द्वितीय श्रेया जैन को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर शिविर संयोजक राहुल जैन
नितिन जैन का भी सम्मान किया गया,शिक्षिका के रूप में सिम्मी जैन ,प्रीति जैन सभी को शिक्षित किया इस अवसर पर अन्य गण मन लोगों को भी सम्मान किया गया, संध्याकालीन बेला में नित्य प्रतिदिन गुरु भक्ति एवं शंका समाधान सभी श्रद्धालुओं द्वारा जैन भवन में किया जाता है जिसमें सभी श्रद्धालु बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं. ज्ञान की गंगा में डुबकी लगाकर धर्म लाभ उठाते हैं |





















