जनपग प्रेरणा ट्रस्ट द्वारा बच्चों क़े लिये पुल पार्टी का आयोजन, जानिए खबर
देहरादून | जनपग प्रेरणा ट्रस्ट द्वारा बच्चों क़े लिये पुल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने नाहते हुए फ़्रूट्स ओर जूस का आनंद लिया इस पार्टी में बच्चों को पानी तथा पर्यावरण से उसके संबंध के बारे में खेलते खेलते समझया गया इस अवसर पर ट्रस्ट की अध्यक्ष सोनिया बेनीवाल, समाजसेवी अभिषेक परमार, सुभाष रावत, दीपक राणा, पूजा अग्रवाल, मंजु फ़रत्याल, माधुरी, संतोष कक्कड़. मीनू राव तथा बहुत से बच्चे मोज़ुद रहे सभी ने इस अवसर पर संस्था की इस थीम को लोगो द्वारा सराहा गया |