जरा हटके : जुगाड़ से बना दिया कूलर, वीडियो वायरल
Posted by Pehchanexpress Admin on Sunday, June 11, 2023 · Leave a Comment

जरा हटके : सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है | कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है | अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है | इस वीडियो में एक शख्स ने जुगाड़ से कुछ ऐसा किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है | वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स ने गर्मी से बचने के लिए एक ऐसा जुगाड़ किया है, जिसे देख आपका दिमाग चकरा जाएगा | आप भी यही कहेंगे कि ऐसे लोग कहां से आते हैं? वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने एसी जैसी ठंडक पाने के लिए घर में ही जुगाड़ से एक जबरदस्त कूलर बनाया है | जिसे देख हर कोई शख्स के दिमाग की तारीफ कर रहे है | आप देख सकते हैं कि शख्स ने एक पानी वाले प्लास्टिक ड्रम को ही कूलर बना डाला है | इस ड्रम को काटकर इसे पूरी तरह से कूलर जैसा डिजाइन किया गया है | आप अंदर की ओर देख सकते हैं, इसकी पूरी बनावट बिलकुल कूलर जैसी है | सिर्फ कूलर की बॉडी की जगह इसमें प्लास्टिक ड्रम का इस्तेमाल किया गया है |