सूरदास जयन्ती : काव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
देहरादून | राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून में सूरदास जयन्ती के अवसर पर काव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्थान की कार्यकारी परिषद के सदस्य वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ0 दयाल सिंह पंवार एवं डाॅ0 राम विनय सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर, डी०ए०वी० महाविद्यालय, देहरादून विशिष्ट अतिथि थे। संस्थान के निदेशक डाॅ0 हिमांग्शु दास ने इस अवसर पर कहा कि संस्थान के विद्यार्थी और प्रशिक्षार्थी यों के सर्वागीण विकास हेतु ऐसे साहित्यिक आयोजन अत्यन्त लाभदायक हैं। डा० दयाल सिंह पंवार ने सूरदास जयन्ती पर संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की।
डा० राम विनय सिंह ने कविता के सन्दर्भ में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर विभिन्न वर्गों में आयोजित काव्य पाठ प्रतियोगिता में सिमरन, अंशुल, गौरी, गुलाब सिंह, अंकित, राजन गौड़, सोनू पासवान, सौरभ तिवारी, अभिमन्यु, अंकित मिश्रा, अमित रंजन, जैसमीन कौर राणा, रिया, गीताजंलि रावत, रोहित कुमार रामलायक राम को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष समाजसेवी अनिल अग्रवाल, वरिष्ठ साहित्यकार इन्दू अग्रवाल, मणि अग्रवाल, निशा अतुल्य, क्षमा कौशिक, कविता बिष्ट कवयित्री ने भी विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। कार्यकारी उपनिदेशक कमलबीर सिंह जग्गी ने आभार व्यक्त किया।।कार्यक्रम का संयोजन डाॅ0 सुरेन्द्र ढालवाल द्वारा जगदीश लखेड़ा, सतेन्द्र शर्मा ‘तरंग’, सन्दीप कुमार, एम० ईशोप नोबी, परमिल कुमार, हरीश पंवार, राकेश अंतवाल, मुकुल सजवाण, बृजलाल, धर्मेन्द्र राठौर, अनुज के सहयोग से किया गया।