KBC : चूक गए करोड़पति बनते वीरेश चौधरी
मुंबई | हरियाणा के शिक्षक वीरेश चौधरी ‘कौन बनेगा करोड़पति 9’ में एक करोड़ रुपए जीतते-जीतते रह गए। वे 50 लाख रुपए जीत चुके थे और एक करोड़ रुपए का सवाल भी उनके सामने आ चुका था। लेकिन उन्हें इसका सही जवाब पता नहीं था और न ही उनके पास कोई लाइफलाइन बची थी। अंत में उन्होंने गेम छोड़ने का फैसला लिया। 29 साल के वीरेश के पिता शिव कुमार होडल में एक प्राइवेट स्कूल चलाते हैं। वीरेश के तीन बच्चे हैं, जिनमें से दो बेटियां हैं। वीरेश एक बेटी को साइंटिस्ट और दूसरी को स्पोर्टस स्टार बनाना चाहते हैं। वीरेश के एक भाई की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। बता दें कि वीरेश ‘केबीसी’ के इस सीजन में अब तक की सबसे ज्यादा रकम जीतने वाले कंटेस्टेंट बने हैं। वीरेश ने की है दो वीरेश मेवात के नगीना में लेक्चरर हैं। उन्होंने बीबीए के साथ-साथ दो सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री और बीएड कर रखी है।