केजरीवाल के नए आवास में नही होंगे ए.सी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में स्थित अपने आवास में शिफ्ट होने वाले है | अपनी सादगी के लिए मशहूर केजरीवाल ने पिछली गलतियों से सबक लेते हुए, इस बार अपनी आम आदमी की इमेज को बनाये रखने के लिए लोक निर्माण विभाग से अपने आवास में लगे हुए ए.सी. हटाने को कहा है |
गौरतलब है की अरविन्द केजरीवाल ने इस बार चार-बेड रूम वाले घर को अपने आवास के लिए चुना है, इसी को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है की वह वंहा लगे ए.सी. को वंहा से हटा दे एवं उसकी जगह कोई खिड़की या कुछ एडजस्टमेंट करें |
केजरीवाल के नये घर में दो लोन, दो सर्वेंट क्वाटर, के आलावा ड्राइंग और डाइनिंग एरिया है | पहले इस घर में दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रहा करते थे |
केजरीवाल ने यह कदम उठाकर एक तरह से अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है, जो उनकी सादगी को केवल दिखावट मानते है | अब देखना ये होगा की देश के अन्य मुख्यमंत्री भी अरविन्द से कोई सीख लेते है या नही ?
Arvind ne Bangalore main ilaaz k baad doctor ki salaah main aisa karne ka faisala kiya hia, kripya afwahein na failayein.