मैड ने अपनी वेबसाइट एवं लोगो का किया विमोचन
देहरादून के युवाओं का समाज-सेवी संगठन, मेकिंग ऐ डिफरेंस बाय बीइंग द डिफरेंस (मैड) ने आज हाई-टेक होने के प्रयास में संस्था के लोगो एवं वेबसाइट का विमोचन किया | इसको करने हेतु संस्था द्वारा गढ़वाल सभा में एक छोटा समारोह आयोजित किया गया था जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट एवं मुख्य नगर अधिकारी शामिल हुए | अपने प्रतीक-चिन्ह के तौर पर मैड ने गोलाकार में एक पत्ती एवं एक पानी की बूँद को पिरोया है जिससे पर्यावरण की सुरक्षा एवं देहरादून की नदियों के पुनर्जीवन का सन्देश जाता है | साथ-साथ मैड ने बीच में युवाओं को झाड़ू पकडे हुए भी दिखाया है जिससे मैड द्वारा चलाये गए सफाई एवं जागरूकता तथा कायाकल्प अभियान का सन्देश जाता है |मैड को वेबसाइट एवं लोगो का तोहफा उसके ही दो होनहार सदस्यों ने दिया है | लोगो की तय्यारी में डी. आई. टी यूनिवर्सिटी की दूसरे साल की छात्रा , स्वाति सिंह ने अहम् योगदान दिया है वहीँ, डी. आई. टी यूनिवर्सिटी के ही तीसरे साल के छात्र मानवेन्द्र सिंह रावत ने वेबसाइट का खाका तैयार किया है | इसके साथ मैड ने एक यूट्यूब चैनल भी खोला है जिसको संस्था के सदस्य एवं ग्राफ़िक एरा के छात्र, सौरभ नौटियाल अपने विडियो एडिटिंग के हुनर से संचालित कर रहे हैं | समारोह में मैड की ओर से संस्थापक-अध्यक्ष अभिजय नेगी, समन्वयक शार्दुल सिंह राना, सौरभ नौटियाल, मानवेन्द्र सिंह रावत, स्वाति सिंह, सोनल, कशिका महंत, रजत पंवार इत्यादि भी मौजूद थे |