मशहूर आर्ट डायरेक्टर स्टूडियो में खुदकुशी कर दी जान
मुम्बई |मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई अब हमारे बीच नहीं रहे | 2 अगस्त को सुबह 4.30 बजे उन्होंने एनडी स्टूडियो में खुदकुशी कर जान दी | उनकी मौत की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है | जिस फेमस एनडी स्टूडियो में उन्होंने जान दी, वो महाराष्ट्र में खालापुर स्थित कर्जत रोड पर है | नितिन देसाई ने अपनी मेहनत से 52 एकड़ में फैले एनडी स्टूडियो की 2005 में स्थापना की थी | वो इसके क्रिएटर और फाउंडर हैं | एनडी स्टूडियो में इनडोर के अलावा आउटडोर शूटिंग ऑप्शन भी हैं | 2008 में अमेरिका स्थित फिल्म स्टूडियो 20वीं सेंचुरी फॉक्स ने एनडी स्टूडियो में चार मंजिलें किराए पर लेने के लिए 10 साल की डील की थी |