मसूरी ग्रीष्मकालीन पर्यटन में शीतकालीन भांति फिर ऑपरेशनल होगी शटल सेवाः डीएम
देहरादून। मसूरी में ग्रीष्मकालीन पर्यटन व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ अहम बैठक करते हुए मौजूदा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित की जाए। श्मसूरीश् ग्रीष्मकालीन पर्यटन में शीतकालीन भांति फिर शटल सेवा ऑपरेशनल होगी इसके निर्देश डीएम ने संबंधित अधिकारियों को दिए हैं, वहीं गजी बैंड व किंग क्रैग पर पर्यटकों की सुविधा के लिए सुविधा काउंटर्स लगेंगे। जिला प्रशासन की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि दशकों में प्रथम बार यह संभव हो पाया है, जिससे मसूरी पर्यटन में व्यवस्थित सटल सेवा गोल्फ कार्ट देखने को मिल रही है। डीएम ने इसका श्रेय अपनी टीम एसडीम, आरटीओ, एसपी ट्रैफिक को दिया, शीतकालीन में व्यवस्थित पर्यटन का परिचय दे चुकी है जिला प्रशासन की टीम। पर्यटकों को हाईटेक सवारी पार्किंग और सुरक्षा; जाम से छूटकारा देने लिए जिला प्रशासन की टीम में अपनी कमर कस ली है। माल रोड पर डिजिटल रिसिप्ट्स माह दिसंबर में ही जिला प्रशासन ने प्रशासक कल में ही शुरू करवा दी थी।
डीएम ने सड़क से अतिक्रमण हटाने तथा गजी बैंड व किंग क्रैग सेटेलाइट पार्किंग पर साइनबोर्ड, मार्किंग और संकेतक लगाने के निर्देश दिए हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिए इंक्वायरी काउंटर्स वेटिंग रूम रेस्ट रूम फूड आउटलेट्स, सब होंगे निर्धारित पड़ाव पर स्थापित किए जाएंगे। डीएम अथक प्रयासों से 14 नई गोल्फ कार्ट पालिका को दिला चुके हैं, जिससे माल रोड पर जाम से काफी हद तक निजात मिल रहा है तथा स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिला है।





















