MAX ने 6 साल की बच्ची को नया जीवन दिया
देहरादून | छह साल की शशि रानी (बदला हुआ नाम) को मुजफ्फरनगर से MAX अस्पताल देहरादून भेज दिया गया। भर्ती के समय वह अपनी दोनों आंखों की दृष्टि खो चुकी थी और पिछले दस दिनों से वह इस परेशानी से जूझ रही थी। वह सुस्त और नींद सी अवस्था में थी, उसका वज़न और भूख भी कम हो गर्ठ थी। डाॅ. ए. के. सिंह और डाॅ. प्रियम्वदा की टीम ने जांच करने पर पाया कि बच्ची ब्रेन ट्यूमर से पीडि़त थी। उसके दिमाग में एक बड़ा ट्यूमर था जिसके कारण उसकी आॅप्टिक तंत्रिका दब गई थी और इसका असर उसकी देखने की क्षमता पर पड़ा था। यह बहुत ही जटिल मामला था, रोगी के बचने की सम्भावना बहुत कम थी। डाॅक्टर मरीज़ के उपचार के लिए तैयार थे लेकिन बच्ची के पिता दुविधा में थे। वे बच्ची की जान बचाना चाहते थे, लेकिन उनके पास पैसे का इंतज़ाम भी नहीं था। उन्होंने अपनी यह परेशानी मैक्स अस्पताल, देहरादून के प्रबन्धन को बताई और MAX इण्डिया फाउन्डेशन की उदारता के चलते उनकी यह समस्या हल हो गई।