#MeToo: बॉलिवुड की अभिनेत्रियों ने आरोपियों के साथ काम करने से किया इंकार
बॉलिवुड में ऐक्टिंग, निर्देशन और फिल्म निर्माण से जुड़ी लगभग एक दर्जन महिलाओं ने, एक साझा बयान जारी कर #MeToo अभियान के तहद पीड़ित महिलाओं का सपॉर्ट करते हुए, यह घोषणा की है कि वह यौन शोषण के आरोपियों के साथ काम नहीं करेंगी। तनुश्री-नाना पाटेकर विवाद के बाद #MeToo अभियान भारत में तेजी से सक्रीय हुआ और इसी के बाद तमाम भारतीय महिलाएं अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की बातों को खुलकर कह रही हैं। सबसे पहले इस तरह का बयान कंगना रनौत ने दिया था। कंगना ने खुलकर कहा था कि वह महिलाओं के साथ किसी भी तरह का शोषण करने वाले व्यक्ति के साथ कभी भी काम नहीं करेंगी। शायद कंगना के इस बयान के बाद जागरूक हुईं अन्य बॉलिवुड की महिलाओं ने अपना बयान जारी किया है। कोंकणा सेन शर्मा, नंदिता दास, मेघना गुलजार, गौरी शिंदे, रीमा कगती, जोया अख्तर, किरण राव, अलंकृता श्रीवास्तव, नित्या मेहरा, रूचि नरेन और शोनाली बोस ने एक साझा स्टेटमेंट जारी कर कहा, ‘एक महिला और फिल्ममेकर होने के नाते हमने #MeTooIndia अभियान का समर्थन करने का फैसला किया है। हम सभी एक साथ उन महिलाओं के साथ हैं, जिन्होंने अपने साथ हुए यौन शोषण की घटनाओं को ईमानदारी से सामने लाया है। ‘वह आगे कहती हैं, ‘हम काम करने की जगह पर सम्मानित और सुरक्षित वातावरण चाहते हैं। हम यौन शोषण के आरोप में दोषी साबित होने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ काम नहीं करेंगे। हम फिल्म इंडस्ट्री में अपने सभी साथियों से इस जागरूकता में साथ आने का आग्रह करते हैं।’ #MeToo अभियान में अब तक बॉलिवुड के तमाम दिग्गजों में, नाना पाटेकर, विकास बहल, सुभाष घई, अलोक नाथ, भूषण कुमार, रजत कपूर, अभिजीत भट्टाचार्य, कैलाश खेर, पियूष मिश्रा, सुभाष कपूर, साजिद खान, शक्ति कपूर और चेतन भगत का नाम सामने आया है।