नगर निगम मेले में नेपाली व्यंजनों की रही धूम, सैम छेत्री ने कही बड़ी बात , जानिए खबर
देहरादून | दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों के लिए स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली मेले का समापन दीपावली पूर्व हुआ। नगर निगम में आयोजित स्वदेशी स्वरोजगार मेले का उद्घाटन महापौर सुनील उनियाल गामा द्वारा किया गया था। इसमें विभिन्न उत्पाद के 53 स्टाल लगाए गए थे, जिन्हें आमजन द्वारा खासा पसंद किया गया। 53 स्टॉल में से सबसे ज्यादा नेपाली व्यंजन के स्टॉल ने सबसे ज्यादा धूम मचाई। स्वरोजगार मेले में दून एकता शक्ति ट्रस्ट की तरफ से लगे नेपाली व्यंजन के इस स्टॉल को लोग सबसे ज्यादा पसंद किये और सबसे ज्यादा अधिक संख्या इस स्टॉल पर देखने को मिली।
स्वरोजगार मेले में नेपाली स्टाल के संयोजक व दून एकता शक्ति ट्रस्ट के संस्थापक सैम छेत्री ने कहा लोगों ने उनके नेपाली व्यंजनों को काफी पसंद किया और सबसे अधिक लोग इस स्टॉल पर आये । पुणे बताया कि स्टॉल पर नेपाली डिश के लिए लोग दूर-दूर से आए और उनके व्यंजनों का स्वाद लिया उनके नेपाली व्यंजनों की मांग इतनी अधिक थी कि लोग व्यंजनों को घर भी ले लेकर गए। वही संयोजक बादून एकता शक्ति ट्रस्ट के संस्थापक सह मंत्री ने कहा कि इसी तरह से कड़ी मेहनत करके उन्हें नेपाली व्यंजनों के स्टाल को बहुत आगे तक ले कर जाना है और उत्तराखंड में एक बड़ा नाम कमाना है। इसी के साथ संस्थापक सैम क्षेत्री कड़ी मेहनत और अपनी काबिलियत पर विश्वास रखते हैं वह कहते हैं कि हमें कभी भी सरकार पर नौकरी के लिए निर्भर नहीं होना चाहिए बल्कि खुद से रोजगार पैदा करना चाहिए।