पत्रकार ,लेखक समेत आठ लोगो के घर पर पड़ा छापा, जानिए खबर
नई दिल्ली | आज सुबह सुबह तड़के में एक खबर पूरे देश को अचंभित कर दिया , डिजिटल न्यूज वेबसाइट न्यूज क्लिक और उससे जुड़े कुछ पत्रकारों के यहां रेड पड़ी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल छापेमारी की बड़ी कार्रवाई कर रही है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद सहित 28 जगहों पर छापेमारी चल रही है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की 29 से ज्यादा टीमें मंगलवार तड़के एक साथ अलग-अलग लोकेशंस के लिए निकलीं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने न्यूज क्लिक के कुछ पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल फोन को जब्त कर डंप डाटा रिकवर किया है। स्पेशल सेल ने यूएपीए का केस दर्ज कर जांच शुरू की है। इसमे सबसे अहम नाम पत्रकार अभिसार शर्मा का है जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना अहम योगदान देते आ रहे है |