रिपोर्ट : पोर्न इंडस्ट्री की यह एक्ट्रेस बन रही है दौलतमंद
आज के समय में कारोबार और केवल कारोबार इसी कारोबार में पोर्न इंडस्ट्री कम्पनी एक हिट फिल्म से भी कही ज्यादा कारोबार कर रही है एक रिपोर्ट के अनुसार एक साल में लगभग 150 बिलियन डॉलर का कारोबार करने वाली पोर्न इंडस्ट्री में काम करने वालों की आर्थिक हैसियत भी आसमान छूती जा रही है । इन फिल्मों की एक्ट्रेस को भी दिल खोलकर पैसे मिलते रहे है । इन पोर्न स्टार्स की फ्रैंड फॉलोइंग ही नहीं है बल्कि वो दौलतमंद भी है। दुनिया की 10 सबसे ज्यादा कमाने वाली पोर्न स्टार, जिनकी कमाई न सिर्फ लाखों में है, बल्कि वो करोड़ों रुपयो में आकि गई है |