रेल हादसा : मृतकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देंगे क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग
उड़ीसा| बालासोर में बीते समय एक भयानक ट्रेन हादसा हुआ | यह भारतीय रेल के इतिहास के सबसे बड़े हादसों में से एक था | मौजूदा आंकडों के हिसाब से इस हादसे में 275 से ज़्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं | वहीं घायलों की संख्या 1100 के पार पहुंच चुकी है | हादसे के बाद लोग अपने-अपने तरीकों से मदद के लिए आगे आ रहे हैं | इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं | वीरेंद्र सहवाग ने एक ट्वीट कर हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए इस बात की जानकारी दी कि इस दुख की घड़ी में वे रेल हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करेंगे | उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “यह तस्वीर हमें लंबे समय तक परेशान करेगी | दुख की इस घड़ी में मैं कम से कम इतना तो कर ही सकता हूं कि इस दुखद हादसे में जान गंवाने वालों के बच्चों की पढ़ाई का ध्यान रखूं. मैं ऐसे बच्चों को सहवाग इंटरनेशनल स्कूल की बोर्डिंग सुविधा में मुफ्त शिक्षा देने की पेशकश करता हूं.”