सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी 2025: डेंजर और लायंस की टीम सेमीफाइनल में
देहरादून | दिनांक 26-03-2025 को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी 02 क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला सचिवालय डेंजर और बुल्स के बीच खेला गया। डेंजर ने पहले खेलते हुए कुल 108 रन बनाए। अरविंद राणा ने 34 रन बनाए। अमीन सिंह ने 03 और मुकेश रावत ने 02 विकेट लिए। सचिवालय बुल्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 99 रन पर ऑल आउट हो गई और 09 रन से मैच हार गई। राजेश वर्मा ने 37 रन बनाए। नीरज और फाजिल ने 02_02 विकेट लिए। फाजिल को मैन ऑफ द मैच और राजेश वर्मा को फाइटर ऑफ द मैच रहे।
दूसरा क्वार्टर फाइनल….
सचिवालय वॉरियर और लायंस के बीच खेला गया। वॉरियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 83 रन बनाए। दिनेश धींगा ने 23 रन बनाए। लायंस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 13 वें ओवर में 04 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। विवेक जैन ने 32 रन बनाए। राजीव तड़ियाल ने 02 विकेट लिए। धीरेन्द्र सिंह को मैन ऑफ द मैच और राजीव तड़ियाल को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया।