एसेल्यूसिड टेक्नोलॉजीज़ द्वारा स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में किया सामाजिक पहल
पहल के अंतर्गत स्मार्ट टीवी, ट्रैकसूट एवं नाश्ते की गयी व्यवस्था
देहरादून | हरिद्वार बाईपास रोड, देहरादून स्थित अग्रणी आईटी कंपनी एसेल्यूसिड टेक्नोलॉजीज़ ने अपनी सामजिक प्रभाव रूपी पहल के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय, शास्त्री नगर में एक प्रभावशाली सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल के तहत विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों के लिए स्मार्ट टीवी, ट्रैकसूट, और स्वादिष्ट नाश्ते की व्यवस्था की गई। इसके अतिरिक्त, बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। एसेल्यूसिड टेक्नोलॉजीज़ की टीम ने विद्यालय परिसर में उपस्थित होकर बच्चों के साथ समय बिताया, उन्हें प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। यह संपूर्ण आयोजन कंपनी की योजनाबद्ध सोच और संसाधनों के माध्यम से पूर्ण रूप से संचालित किया गया, जो इसके सामाजिक क्रियाकलाप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस आयोजन के समन्वय में साहस संस्था की सहयोगी भूमिका रही। एसेल्यूसिड टेक्नोलॉजीज़ शिक्षा, स्वच्छता और बाल विकास जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक क्षेत्रों में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है, और भविष्य में भी इसी प्रकार की सामाजिक पहलों को सक्रिय रूप से आगे बढ़ाता रहेगा।





















