श्री राम कथा का भव्य आयोजन, जानिए खबर
देहरादून | संजय कॉलोनी पटेल नगर स्थित सिद्ध पीठ श्री पंचायती हनुमान मंदिर में वार्षिक उत्सव एवं ज्योतिर्लिंग प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष में श्री राम कथा के भव्य आयोजन रविवार 31 अगस्त से भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। श्री गणेश पूजन उपरांत, अपने शीश पर मंगल कलश धारण कर, 108 महिलाओं ने शोभायात्रा के वातावरण को भक्तिमय बना दिया। भगवान राम जी के भक्तिमय भजनों ओर जयकारों से पूरा नगर सराबोर हो गया। बैंड और ढोल की थाप नाचते हुए , भक्तों में अपार खुशी का माहौल था। जगह 2 पर नगर वासियों द्वारा फूलों की वर्षा कर सभी भक्तों का स्वागत किया गया । प्रथम दिवस श्री राम कथा के मध्य कथा व्यास आचार्य श्री गिरीशानन्द सेमवाल जी ने संत श्री तुलसीदास, गुरु महिमा एवं भगवन नाम की महिमा का वर्णन किया। कथा में मंदिर समिति की अध्यक्षा इंदुबाला तुलसा देवी, ललित शर्मा,राजपाल, शशि शर्मा अवनीश कांत इंदु शर्मा महेश कोठारी आदि उपस्थित थे |





















