सम्मान : मेधावी बच्चों को किया सम्मानित
देहरादून | मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा भंडारी बाग स्थित (गोल्डन हिलोक स्कूल) में आज एप्रोप्रियेट टेक्नोलॉजी इंडिया के क्रिप्टो रिलीफ इंडिया के माध्यम से बदलते हुए मौसम को देखते हुए और मौजूदा स्थिति को देखते हुए मेडिकल किट वितरित की गई कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तेजस्विनी बिजनेस ग्रुप के चेयरमैन प्रिया गुलाटी अति विशिष्ट अतिथि सेवा भारती की क्षेत्रीय मंत्री मंजू कटारिया , संगठन के चेयरमैन सचिन जैन प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन उपस्थित रही। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रिया गुलाटी एवं अति विशिष्ट अतिथि मंजू कटारिया जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हम सबको सड़क सुरक्षा को देखते हुए सभी नियम कानून का पालन करना चाहिए जिससे हम किसी भी दुर्घटना से बच सकते हैं हमें खुद तो यह नियम पालन करने चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए जिसचसे सभी सुरक्षित और दुर्घटना का शिकार ना हो इस अवसर पर मेधावी बच्चों को भी सम्मानित किया गया जिसमें आरव, आइशा,अवंतिका,देवांश, विकास,शाद, इब्रानाज, बिलाल,जितेश को दिया । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा आप सभी बच्चे सर्व गुण संपन्न होना चाहते हैं तो जिंदगी में हमेशा कुछ ना कुछ हर समय सीखते रहें यह तो नहीं जिंदगी हमेशा खुश रहे अपने उज्जवल भविष्य के लिए अपने को तैयार रखें स्वस्थ रहें सजग रहें बढ़ते रहेइस अवसर पर एसपी सिंह जी ने किट को उपयोग करने का तरीका भी बताया। इस अवसर पर प्रदेश कानूनी सलाहकार राजकुमार तिवारी प्रदेश सचिव एस पी सी प्रदेश महिला अध्यक्ष अरुणा चावला नगर सेक्रेटरी रेखा निगम हरिओम ओमी स्कूल प्रधानाध्यापिका रक्षीमा तोमर एवं स्कूल की समस्त शिक्षिका मौजूद रही |